ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंची, न्यूजीलैंड को हुआ एक स्थान का नुकसान

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीन मैचों की चैपल-हैडली एकदिवसीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी की है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम का 3-0 से वाइटवॉश कर दिया और अपने पहले स्थान को बरक़रार रखा है। न्यूजीलैंड को सीरीज बुरी तरह हारने के कारण 3 अंकों का नुकसान हुआ है और वो अब एक स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर पहुँच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 0-5 से बुरी तरह हरने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार तीन मैच जीत और उन्हें इसकी बदौलत दो अंक मिले। अब ऑस्ट्रेलिया के 120 अंक हैं और वो दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से 4 अंक आगे है। न्यूजीलैंड के सीरीज बुरी तरह हारने के कारण भारतीय टीम अब तीसरे स्थान पर पहुँच चुकी है। कीवी टीम के 109 अंको की तुलना में भारत के फिलहाल 111 अंक हैं। इंग्लैंड की टीम पांचवे, श्रीलंका छठे, बांग्लादेश सातवें, पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर मौजूद है। इनके बाद क्रमशः अफ़ग़ानिस्तान, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड का नंबर आता है। आने वाले कुछ दिनों में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की, भारत-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच पञ्च मैचों की, दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच पांच मैचों की और न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच फिर से तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। इन सभी सीरीज के परिणाम का निश्चित तौर से रैंकिंग पर असर पड़ेगा। जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी नंबर 1 के जगह को बचाने की चुनौती होगी, वहीँ बाकी टॉप 6 टीमें एक दूसरे को पीछे करने की कोशिश में होगी। बांग्लादेश के खिलाफ अगर न्यूजीलैंड वाइटवॉश भी करती है, तो भी रैंकिंग में वो भारत से पीछे चौथे स्थान पर रहेगी। हालांकि तब दोनों टीम के ही 111 अंक होंगे। वहीँ अगर भारत को अपना तीसरा स्थान बचाना है तो उन्हें इंग्लैंड को 3-0 से हराना होगा। अगर भारत 2-1 से सीरीज जीतती है तो भी उन्हें चौथे स्थान पर आना पड़ सकता है। वहीँ अगर इंग्लैंड ये सीरीज जीत लेती है तो भारत को सीधे पांचवें स्थान पर आना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज के मैचों के परिणाम भी रैंकिंग पर खूब असर डालेंगे, पाकिस्तान अगर एक या दो मैच जीत लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया को पहले स्थान से हटना पड़ सकता है। एकदिवसीय टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 120
2 दक्षिण अफ्रीका 116
3 भारत 111
4 न्यूजीलैंड 109
5 इंग्लैंड 107
6 श्रीलंका 101
7 बांग्लादेश 95
8 पाकिस्तान 89
9 वेस्टइंडीज 86
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 48
12 आयरलैंड 42
Edited by Staff Editor