ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारत को पीछे छोड़ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया का पहला स्थान खतरे में

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चैपल-हैडली सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की कमज़ोर टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया और इसकी बदौलत रैंकिंग में वो भारत को पीछे छोड़कर 113 अकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हारने के कारण दो अंकों का नुकसान हुआ लेकिन अभी भी वो दक्षिण अफ्रीका से आगे पहले स्थान पर बरक़रार है। हालांकि दोनों टीमों के अभी 118 अंक हैं लेकिन दशम्लव की गणना के बाद ऑस्ट्रेलिया आगे है। दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही और वहां उन्होंने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अगले दोनों मैच जीतने पर दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ नई नंबर 1 टीम बन जाएगी। लेकिन अगर श्रीलंका बचे हुए दो मैचों में अगर एक भी मैच जीत लेती है तो फिर दक्षिण अफ्रीका को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ेगा। श्रीलंका की टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर ही रहेगी। ऑस्ट्रेलिया और भारत को अब सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 फरवरी से पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी और दोनों टीमें टॉप पर आने की कोशिश करेगी। दक्षिण अफ्रीका के पास श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद पहला स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है और वो अपनी रैंकिंग को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरक़रार रखना चाहेंगे। वहीं चैपल-हैडली सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को भी सीरीज में हराकर रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में होगी। इसके अलावा ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान के बीच भी पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी लेकिन उससे रैंकिंग पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा। हालांकि ज़िम्बाब्वे के पास अफ़ग़ानिस्तान को पीछे छोड़कर 10वें स्थान पर आने का मौका होगा। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 118
2 दक्षिण अफ्रीका 118
3 न्यूजीलैंड 113
4 भारत 112
5 इंग्लैंड 107
6 श्रीलंका 99
7 बांग्लादेश 91
8 पाकिस्तान 89
9 वेस्टइंडीज 86
10 अफ़ग़ानिस्तान 52
11 ज़िम्बाब्वे 47
12 आयरलैंड 42
Edited by Staff Editor