वनडे में नई टीम की पहली जीत, वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेले गए रोमांचक मुकाबले

Photo - Jersey Cricket Twitter
Photo - Jersey Cricket Twitter

नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ (2023 Cricket World Cup Qualifier Play-off) में 1 अप्रैल को दो मैच खेले गए। यूएई ने रोमांचक मैच में कनाडा को 6 विकेट से हराया, वहीं टूर्नामेंट में अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली जर्सी ने पापुआ न्यू गिनी को 11 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

Ad

कनाडा ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 48.5 ओवर में 254 रन बनाये, जिसमें परगट सिंह ने 96 गेंदों में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं निकोलस किर्टन ने 50 रन बनाये। यूएई की तरफ से आयन खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जवाब में कप्तान और 'प्लेयर ऑफ द मैच' मुहम्मद वसीम (78 गेंद 80) की धुआंधार पारी और रमीज़ शहज़ाद (54*) एवं आर्यन लाकरा (53) के अर्धशतक की मदद से यूएई ने 49 ओवर में जीत हासिल कर ली।

दूसरे मैच में जर्सी की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 291/4 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोश लॉरेंसेन ने 105 गेंदों में 114 और असा ट्राइब ने 143 गेंदों में 115* की शानदार शतकीय पारी खेली। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 50 ओवर में 280/9 का स्कोर ही बना सकी, जिसमें कप्तान असद वाला ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये और राइली हेकुरे ने 58 एवं चार्ल्स अमिनी ने 54 रनों की पारी खेली। जर्सी की तरफ से एलियट माइल्स, हैरिसन कार्लियोन, चार्ल्स परचार्ड और जूलियस समराउर ने दो-दो विकेट लिए।

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ में 2 अप्रैल को मेजबान नामीबिया का सामना यूएई और यूएसए का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। इस टूर्नामेंट में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें जून-जुलाई में ज़िम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अंक तालिका में फ़िलहाल नामीबिया की टीम 4 अंक और बेहतर नेट रेट के कारण पहले स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications