नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ (2023 Cricket World Cup Qualifier Play-off) में 30 मार्च को दो मैच खेले गए। मेजबान नामीबिया ने जर्सी को 8 विकेट से हराया, वहीं यूएसए ने यूएई को 5 विकेट से हराया। नामीबिया और यूएसए ने तीन मैचों में दूसरी जीत हासिल की।
जर्सी की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 213/9 का स्कोर बनाया, जिसमें जोंटी जेनर ने 96 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। नामीबिया की तरफ से बेन शिकोंगो और रुबेन ट्रम्पलमैन ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में मेजबानों ने 32.1 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 'प्लेयर ऑफ द मैच' माइकल वैन लिंगेन ने 93 गेंदों में 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 87 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली।
दूसरे मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 279/9 का स्कोर बनाया, जिसमें आसिफ खान ने 84 गेंदों में 103 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और वृत्य अरविन्द ने 57 रनों की पारी खेली। यूएसए की तरफ से जेसी सिंह और निसर्ग पटेल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में यूएसए ने 49 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। साइतेजा मुक्कमल्ला को 114 गेंदों में 120 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ में 1 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी का सामना जर्सी और यूएई का सामना कनाडा से होगा। 2 अप्रैल को मेजबान नामीबिया का सामना यूएई और यूएसए का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। इस टूर्नामेंट में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें जून-जुलाई में ज़िम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।