वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेला गया बड़ा स्कोर वाला जबरदस्त मुकाबला, एक अन्य मैच में हुआ उलटफेर 

Photo - Namibia Cricket Twitter
Photo - Namibia Cricket Twitter

नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ (2023 Cricket World Cup Qualifier Play-off) में आज दो मैच खेले गए। मेजबान नामीबिया ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 48 रनों से हराया, वहीं कनाडा ने कम स्कोर वाले मुकाबले में यूएसए को 26 रनों से हराया।

नामीबिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 381/8 का विशाल स्कोर बनाया जो उनके वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 113 गेंदों में 125 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उनके अलावा निकोलास डेविन ने 79 गेंदों में 90 एवं यान निकोल लोफ्टी-इटन ने 59 गेंदों में 61 रनों की बढ़िया पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी के सेमो कामिया ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने भी वनडे में पहली बार 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 333 रनों पर ऑल आउट होने की वजह से लक्ष्य से काफी पीछे रह गए। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से चार्ल्स अमिनी ने 75 गेंदों में 109 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान असद वाला ने 57 और सेसे बाउ ने 54 रनों की पारी खेली। पापुआ न्यू गिनी के आखिरी 4 विकेट सिर्फ 5 रनों के अंदर गिर गए। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रम्पलमैन और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने तीन-तीन विकेट लिए। गेरहार्ड इरास्मस को शतक बनाने के अलावा दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कनाडा ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिर्फ 198 रन बनाये, जिसमें आरोन जॉनसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। यूएसए की तरफ से सौरभ नेत्रवालकर, निसर्ग पटेल और अली खान ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में यूएसए की टीम सिर्फ 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें सुशांत मोदानी ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये। कनाडा की तरफ से कलीम सना और साद बिन ज़फर ने तीन-तीन विकेट लिए। कनाडा के हर्ष ठाकेर (43 & 2/30) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ में 30 मार्च को मेजबान नामीबिया का सामना जर्सी और यूएई का सामना यूएसए से होगा।

Quick Links