वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के बाद प्रमुख टीम के मैच अब नहीं होंगे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय, लगातार हार से लगा बड़ा झटका

Photo - Papua New Guinea Facebook
Photo - Papua New Guinea Facebook

नामीबिया में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ (2023 Cricket World Cup Qualifier Play-off) के आखिरी दिन 5 अप्रैल को दो मैच खेले गए। यूएई ने जर्सी को 66 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की, वहीं कनाडा ने पापुआ न्यू गिनी को 90 रनों से हराया। हालाँकि यूएसए और यूएई की टीम टॉप दो में रहकर पहले ही आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर गई थी।

नामीबिया और कनाडा की टीम तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही और 2023-2027 आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के लिए क्वालीफाई किया। जर्सी और पापुआ न्यू गिनी की टीम पांचवें एवं छठे स्थान पर रहे और अब दोनों टीम वर्ल्ड कप चैलेंज लीग में खेलेंगी। इसी के साथ पापुआ न्यू गिनी के मैच अब एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय नहीं रहेंगे और कनाडा के अगले चार साल तक के लीग 2 के मैच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय होंगे।

टूर्नामेंट के आखिरी दिन यूएई ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 284/7 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' आसिफ खान ने 82 रन बनाये। जर्सी के जूलियस समराउर ने चार विकेट लिए। जवाब में जर्सी की टीम 44.5 ओवर में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें हैरिसन कार्लियन ने 85 रन बनाये। यूएई की तरफ से कार्तिक मयप्पन ने चार विकेट लिए।

दूसरे मैच में कनाडा ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 218/8 का स्कोर बनाया, जिसमें परगट सिंह ने 66 रन बनाये। जवाब में पापुआ न्यू गिनी की टीम 37 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेरेमी गॉर्डन ने 43 रन देकर 6 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस को सीरीज में 279 रन बनाने के अलावा 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यूएई के आसिफ खान ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 296 रन बनाये, वहीं यूएसए के अली खान ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए।

Edited by Prashant