वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए दो टीमों ने क्वालीफाई किया, मेजबान टीम को लगा बड़ा झटका 

       Photo - USA Cricket Twitter
Photo - USA Cricket Twitter

नामीबिया में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ (2023 Cricket World Cup Qualifier Play-off) में 4 अप्रैल को दो मैच खेले गए। यूएसए ने जर्सी को 25 रनों से हराया और जून-जुलाई में ज़िम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई किया। एक अन्य मैच में नामीबिया ने कनाडा को 111 रनों से हराया लेकिन इसके बावजूद क्वालीफाई करने से चूक गए। यूएसए के अलावा यूएई ने वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई किया।

यूएसए ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 231 रन बनाये, जिसमें स्टीवन टेलर ने 79 और गजानंद सिंह ने 41 रन बनाये। जर्सी की तरफ से बेंजामिन वॉर्ड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में जर्सी की टीम 47.4 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। असा ट्राइब ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये। यूएसए की तरफ से अली खान ने 32 रन देकर 7 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 267/9 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' शेन फौच ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में कनाडा की टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नामीबिया की तरफ से गेरहार्ड इरास्मस, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ और पिक्की या फ्रांस ने दो-दो विकेट लिए।

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ के आखिरी दिन 5 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी का सामना कनाडा और यूएई का सामना जर्सी से होगा। हालाँकि इन दोनों मैचों के परिणाम से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन सभी टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी।

जून-जुलाई में ज़िम्बाब्वे में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से टॉप दो टीम अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Quick Links