ICC एकदिवसीय रैंकिंग: बल्लेबाजों में कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद, गेंदबाजी में अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को मिला जबरदस्त फायदा

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शुरू हुए पांच मैचों की सीरीज से पहले आईसीसी ने एकदिवसीय की हालिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। इसके अलावा आज हो रहे मैच से पहले की टीम रैंकिंग भी अपडेट की गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक मैच हार चुकी है लेकिन अभी भी वो 122 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद हैं। ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराने के कारण भारत को एक पॉइंट का फायदा हुआ है और अब उनके 110 पॉइंट हैं। तीसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से अब भारत सिर्फ एक पॉइंट पीछे है। इंग्लैंड की टीम अभी श्रीलंका से दो पॉइंट पीछे छठे स्थान पर है और अगर उन्होंने एकदिवसीय सीरीज 4-1 या 5-0 से जीती तो वो श्रीलंका से आगे निकल जाएंगे। अगर श्रीलंका 5-0 से जीतेगी तो वो भारत से आगे निकल जाएंगे। वहीँ त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी मैच जीतकर वेस्टइंडीज, बांग्लादेश से आगे निकल सकती है। टीम रैंकिंग:

रैंक टीम पॉइंट्स
1 ऑस्ट्रेलिया 122
2 न्यूजीलैंड 113
3 दक्षिण अफ्रीका 111
4 भारत 110
5 श्रीलंका 105
6 इंग्लैंड 103
7 बांग्लादेश 98
8 वेस्टइंडीज 93
9 पाकिस्तान 87
10 अफ़ग़ानिस्तान 51
11 ज़िम्बाब्वे 46
12 आयरलैंड 41

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत से विराट कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। एबी डीविलियर्स अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। टॉप 10 में कोहली के अलावा रोहित शर्मा सातवें स्थान पर और शिखर धवन 10वें स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 से बाहर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खासकर फायदा हुआ है। वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ, आरोन फिंच, जॉर्ज बेली टॉप 20 में मौजूद हैं। इसके अलावा उस्मान खवाज़ा 70 स्थान के फायदे से 87वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अम्बाती रायडू को 15 स्थान का फायदा हुआ है। गेंदबाजी में अक्षर पटेल 20 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 में भारत से कोई भी गेंदबाज मौजूद नही है और रविचंद्रन अश्विन 11वें स्थान पर है। इसमें टॉप पर वेस्टइंडीज के सुनील नरेन मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह 125 स्थान के फायदे से 97वें और धवल कुलकर्णी 29 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शकीब अल हसन टॉप पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की त्रिकोणीय श्रृंखला और इंग्लैंड-श्रीलंका सीरीज के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव होने की उम्मीद है। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 एबी डीविलियर्स 892
2 विराट कोहली 813
3 हाशिम अमला 788
4 तिलकरत्ने दिलशान 752
5 केन विलियमसन 752
6 मार्टिन गप्टिल 751
7 रोहित शर्मा 750
8 क्विंटन डी कॉक 749
9 जो रूट 739
10 शिखर धवन 737
टॉप 10 गेंदबाज:
रैंक प्लेयर पॉइंट्स
1 सुनील नरेन 759
2 ट्रेंट बोल्ट 731
3 इमरान ताहिर 701
4 शकीब अल हसन 699
5 मिचेल स्टार्क 678
6 मैट हेनरी 675
7 डेल स्टेन 649
8 मॉर्ने मॉर्कल 642
9 मोहम्मद इरफ़ान 616
10 मोइन अली 610
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications