आईसीसी वार्षिक पुरस्कार 2017 में पिछले साल की वन-डे टीम का ऐलान भी आईसीसी ने कर दिया। भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को आईसीसी की इस टीम में जगह मिली है। कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। उनके अलावा रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है, वहीँ जसप्रीत बुमराह को भी इसमें शामिल किया गया है। रोहित शर्मा के साथ डेविड वॉर्नर को बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई है। विराट कोहली तीसरे स्थान पर चुने गए हैं। उनके अलावा चौथे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम को जगह दी गई है। इसके बाद एबी डीविलियर्स को रखा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को रखा गया है। ऑलराउंडर के लिए इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है। हसन अली, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए चुना गया है, दिलचस्प बात यह है कि राशिद खान को सभी अन्य स्पिनरों पर तरजीह देते हुए शामिल किया गया है। पिछले वर्ष रोहित शर्मा ने 26 एकदिवसीय खेलकर 61 से भी ऊपर की औसत से 1416 रन बनाए, इसमें 6 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले वर्ष 31 वन-डे मैचों में 82 से अधिक की औसत से 1818 रन बनाए, इसमें इसमें 7 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने पिछले वर्ष 27 मैचों में 45 विकेट झटके, इसमें 1 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट भी चटकाए। आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा भी आईसीसी ने की है, इसमें भी भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारी है। आईसीसी द्वारा घोषित इस टीम में भारत से तीन, दक्षिण अफ्रीका से तीन, पाकिस्तान से 2, ऑस्ट्रेलिया से 1, अफगानिस्तान से 1 और इंग्लैंड से भी 1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।