कोरोना वायरस महामारी के कारण कई क्रिकेट टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए जा चुके हैं या उन्हें स्थगित कर दिया गया है। वहीं इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को आईसीसी की मुख्य कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बनाई गई आपात योजना पर चर्चा हुई। आईसीसी की इस बैठक में सभी 12 सदस्यों मे कांन्फ्रेंस कॉल के जरिए भाग लिया था जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया है कि वह 2023 तक के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में बदलाव कर सकते हैं।
इस मीटिंग के बाद आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इस पर सहमति बनी कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।’
ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का सबसे बड़ा फर्क बताया
इतना ही नहीं इस मीटिंग में आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा की गई। ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, लेकिन वहां की सरकार ने 30 सितंबर तक विदेशी यात्रियों की एंट्री पर रोक लगा रखी है। ऐसे में विश्व कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, आईसीसी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और वह इस विश्व कप को खाली स्टेडियम में भी करवाने पर राजी है।
इस मीटिंग में शामिल बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि अगर इस साल विश्व कप का आयोजन नहीं किया जाता है, तो इसका आयोजन अगले साल हो सकता है और ऐसे में साल 2021 में दो विश्व कप हो सकते हैं या फिर 2022 में एक विश्व कप का आयोजन हो सकता है।
अधिकारी ने कहा,' दोनों विकल्प, एक साल 2021 में दो विश्व कप करवाने और दूसरा 2022 तक विश्व कप करवाने की स्थिति को लेकर चर्चा की गई।' बता दें, साल 2022 में कोई विश्व कप नहीं खेला जाना है। ऐसे में आईसीसी इसे आगे बढ़ा सकती है। इतना ही नहीं आईसीसी ने निर्णय लिया है कि वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और प्रस्तावित वनडे लीग के बारे में बाद में निर्णय लेगी।