टी20 वर्ल्ड कप में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली को अक्टूबर माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और नामीबिया के डेविड वियसे का नाम भी नोमिनेट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल था। आसिफ अली ने बाजी मार ली।
आसिफ अली ने ICC T20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सफर में एक अभिन्न भूमिका निभाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैच जीतने वाले कैमियो खेले, जिससे उनकी टीम को दो करीबी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में मदद मिली।
उनको टीम में अंतिम समय में शामिल किया गया था। अपनी बल्लेबाजी से आसिफ अली ने चयन को सार्थक साबित कर दिया। इस मेगा इवेंट में उनका स्ट्राइक रेट 270 से ज्यादा का रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ करीम जनत के एक ओवर में लगाए गए चार छक्कों को सबसे अहम पारी माना जा सकता है।
महिला वर्ग में, आयरलैंड की कप्तान लौरा डेलानी को प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई। 189 रन बनाने के अलावा उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किये।
गौरतलब है कि दो मैचों में छोटी लेकिन अहम पारियां खेलते हुए आसिफ अली रातों रात हीरो बन गए। वर्ल्ड क्रिकेट में अब सभी उनका नाम जानते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 चरण के सभी मैचों में जीत दर्ज की। इस तरह पाक टीम ने आसानी से सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत को भी पाकिस्तान ने दस विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया था।
शाकिब अल हसन ने क्वालीफायर चरण से लेकर सुपर 12 में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया था। बाद में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।