Rohit Sharma Player of the Month Award Nominees : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया और ट्रॉफी अपने नाम की। कप्तान रोहित शर्मा का खुद का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। इसी वजह से आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ की कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। मेंस कैटेगरी में रोहित शर्मा के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को भी नॉमिनेट किया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन तीनों में से कौन ये अवॉर्ड जीत सकता है।
हम आपको एक-एक करके तीनों खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं कि कौन सबसे ज्यादा दावेदार है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 11 साल के बाद भारत को आईसीसी का टाइटल जिताया। टूर्नामेंट के दौरान ना केवल उनकी कप्तानी जबरदस्त रही। बल्कि उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 156 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ कुल 257 रन टी20 वर्ल्ड कप में बनाए और इसी वजह से उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया है।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस रेस में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 124.33 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 281 रन बनाए। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे। अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा और इसमें काफी बड़ा योगदान रहमानुल्लाह गुरबाज का भी रहा। इसी वजह से वो भी रेस में हैं।
जसप्रीत बुमराह ने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया
वहीं दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने भी पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 मैच खेले और इस दौरान 15 विकेट चटकाए। सबसे खास बात ये रही कि बुमराह का इकॉनमी रेट इस दौरान सिर्फ 4.17 का रहा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
अब सवाल यह है कि इन तीनों में किसे प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिल सकता है। अगर ओवरऑल देखा जाए तो रोहित शर्मा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। उन्होंने ना केवल टूर्नामेंट में रन बनाए बल्कि जबरदस्त कप्तानी भी की। इसी वजह से उन्हें यह अवॉर्ड मिल सकता है।