सोमवार को आईसीसी ने जनवरी माह के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड (ICC Player of the Month) जीतने की दौड़ में शामिल दावेदारों के नाम का खुलासा किया। इस बार अवार्ड के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पुरुष वर्ग में दावेदारों के रूप में चुना गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले महीने अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था।
ओली पोप ने जनवरी, 2024 में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला लेकिन उसमें अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम को भारत के खिलाफ शानदार जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उस मुकाबले की पहली पारी में पोप कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 1 रन ही बना पाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया और 196 रनों की बड़ी पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने भारत की 190 रनों की बढ़त को खत्म करने में कामयाबी पाई थी और जीत के लिए 231 का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 202 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी।
24 वर्षीय शमार जोसेफ ने एडिलेड में अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया था और पारी में 5 विकेट लिए थे। उन्होंने बल्लेबाजी में भी दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर 51 रन बनाये थे। हालाँकि, उस मुकाबले में उनकी टीम हार गई थी लेकिन ब्रिस्बेन में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उन्होंने मुकाबले में कुल 8 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने दो मैचों में 57 रन बनाये और 13 विकेट भी लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
जोश हेजलवुड ने जनवरी में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की। इस दौरान हेजलवुड ने 11.63 की औसत से 19 विकेट अपने नाम किये। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए थे। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में मैच में 9 विकेट झटके थे, जिसमें दूसरी पारी में लिए 5 विकेट भी शामिल हैं। इसके बाद ब्रिस्बेन में भी उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट लिए।
आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए महिला वर्ग में आयरलैंड की एमी हंटर के साथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी को चुना है।