ICC क्वालीफायर इवेंट्स जिसमें मेन्स T20 वर्ल्ड कप एशिया A क्वालिफायर और T20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका A और B क्वालिफायर शामिल हैं और इन सबको टाल दिया गया है। ये दोनों आयोजन ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 आईसीसी मेन्स T20 विश्व कप के हिस्सा हैं। स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडी की एक रिलीज के अनुसार इन इवेंट्स को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए रद्द कर दिया गया है।
निर्णय के परिणामस्वरूप, बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब को मिलाकर 3-9 अप्रैल के बीच खेला जाने वाला एशिया ए क्वालीफायर अब 23 से 29 अक्टूबर के बीच कुवैत में खेला जाएगा। अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले उप क्षेत्रीय अफ्रीका ए और बी क्वालिफायर अब 25 से 31 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।
आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर 24 नवंबर से 27 नवंबर के बीच केन्या, नाइजीरिया के साथ नाइजीरिया में खेला जाएगा। इनमें उप क्षेत्रीय अफ्रीका ए और बी क्वालिफायर की शीर्ष टीमें भी इनमें होंगी।
इसके अतिरिक्त, अंडर 19 मेन्स क्रिकेट विश्व कप अफ्रीका डिवीजन 2 क्वालीफायर को जून से अगस्त तक पीछे धकेल दिया गया है जबकि महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर को एक महीने के लिए टाल दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट अक्टूबर में खेला जाएगा।
कोरोना वायरस के कारण पिछले साल भी कुछ बड़े टूर्नामेंट नहीं खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड होना प्रस्तावित था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा महिला वनडे विश्वकप भी स्थगित कर दिया गया। हालांकि इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसके अलावा अगले साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना प्रस्तावित है। अब एक बार फिर से नया कोरोना स्ट्रेन देखा जा रहा है जिसके चलते नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए टूर्नामेंट आयोजित हो रहे हैं।