भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट और इंग्लैंड-पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले रविचन्द्रन अश्विन गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुँच गए हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सात विकेट लेकर भारत को एक बड़ी जीत दिलवाई थी। अश्विन ने पहले स्थान से पाकिस्तान के यासिर शाह को हटाया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया और अब वो चार स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 में इसके अलावा यासिर शाह के पांचवें स्थान पर जाने से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और डेल स्टेन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। पहले टेस्ट में टीम में शामिल नहीं किये गए रविन्द्र जडेजा अभी भी छठे स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर क्रिस वोक्स को 10 और उमेश यादव को 6 स्थान का फायदा हुआ है। मोहम्मद शमी की भी रैंकिंग में वापसी हुई है और वो 28वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के वहाब रियाज़ 5 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इशांत शर्मा 20वें स्थान पर मौजूद हैं। अमित मिश्रा फ़िलहाल 32वें स्थान पर हैं। अगर ऑलराउंडरों की बात की जाए तो पहले टेस्ट में शतक और सात विकेट लेने का कारनामा करने वाले अश्विन 427 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शकीब-अल-हसन दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर चौथे स्थान पर हैं। अभी भारत-वेस्टइंडीज और इंग्लैंड-पाकिस्तान के अलावा आज से श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया और परसों से ज़िम्बाब्वे-न्यूजीलैंड सीरीज भी शुरिऊ हो रही है और इससे रैंकिंग पर अच्छा-खासा प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया से जोश हेज़लवुड मौजूद हैं और वो अपनी रैंकिंग सुधारने का प्रयास करेंगे।