ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की जबरदस्त छलांग, अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने भी चौंकाया

England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Three
ICC Test Ranking - Travis Head

आईसीसी ने हालिया रैकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। टेस्ट रैंकिंग में एशेज के तीसरे टेस्ट के प्रदर्शन को शामिल किया गया है, वहीं वनडे रैंकिंग में आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के आखिरी के मैचों के अलावा बांग्लादेश-अफगानिस्तान सीरीज के मैचों को भी जगह दी गई है। वनडे टीम रैंकिंग में बांग्लादेश को सीरीज में हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गई है।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रैविस हेड दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अपने ही देश के स्टीव स्मिथ और मार्नस लैबुशेन से आगे निकल गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 में इंग्लैंड की तरफ से जो रुट छठे और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 12वें, बेन स्टोक्स 18वें और जैक क्रॉली आठ स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड चार स्थान के फायदे से छठे और मार्क वुड 9 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं क्रिस वोक्स ने 36वें स्थान पर रैंकिंग में वापसी की है।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान 11 स्थान के फायदे से 16वें और रहमानुल्लाह गुरबाज़ 37 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के लिटन दास तीन स्थान के फायदे से 38वें, नीदरलैंड्स के मैक्स ओ'डॉड 5 स्थान के फायदे से 56वें और यूएसए के गजानन्द सिंह 5 स्थान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में अफगानिस्तान के राशिद खान तीन स्थान के फायदे से चौथे और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी 58 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर हैं। यूएसए के सौरभ नेत्रवालकर 13 स्थान के फायदे से 18वें, श्रीलंका के महीश तीक्षणा 13 स्थान के फायदे से 19वें और यूएई के अयान खान तीन स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं।

हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर

महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की डेनियल वायट तीन स्थान के फायदे से 14वें और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 6 स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 5 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड की ली ताहुहु दो स्थान के फायदे से छठे, एमेलिया केर तीन स्थान के फायदे से 11वें, फ्रैन जोनास तीन स्थान के फायदे से 16वें और श्रीलंका की उदेशिका प्रबोधनी आठ स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment