आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को फायदा, टेस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छलांग

शिखर धवन को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है
शिखर धवन को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। साप्ताहिक रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरूआती दो मैचों के बाद कई भारतीय बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। इसके अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में खेले गए टेस्ट के बाद दोनों ही टीमों के खिलड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला है।

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 874 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए पहली पारी में 119 रनों की शतकीय और दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी का फायदा पाकिस्तानी कप्तान को मिला है। मौजूदा समय में बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 रैंकिंग में शामिल इकलौते बल्लेबाज हैं।

टेस्ट रैंकिंग के टॉप पर जो रुट काबिज हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मार्नस लैबुशेन मौजूद हैं। इसके अलावा टॉप 10 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा नौवें स्थान पर बरकरार हैं।

पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने गॉल टेस्ट की चौथी पारी में 160 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम को मैच भी जिताया था। शफीक को भी 23 स्थान का फायदा हुआ है और वह 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं। उनके 671 रेटिंग पॉइंट हैं, जो किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा पहले छह टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा हैं। वहीं ओवरआल पहले छह टेस्ट के बाद केवल सुनील गावस्कर (692) और सर डॉन ब्रैडमैन (687) के ही अधिक रेटिंग पॉइंट थे।

श्रीलंका के दिनेश चंडीमल को भी पहले टेस्ट में दो अर्धशतकीय पारियों का फायदा हुआ है। वह 11 स्थान के फायदे के साथ 18वें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं कुसल मेंडिस दो स्थान के फायदे के साथ 47वें और ओशादा फर्नांडो 11 स्थान के फायदे के साथ 58वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में गॉल में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान स्थान पर पहुँच गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। तेज गेंदबाज हसन अली एक स्थान के फायदे के साथ 13वें और यासिर शाह 32वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

प्रभात जयसूर्या को 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह 481 रेटिंग पॉइंट के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो नरेंद्र हिरवानी (519), एलेक बेडसर (500) और बॉब मैसी (494) के बाद किसी भी गेंदबाज के दो टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट हैं।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड आखिरी वनडे में 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारतीय जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है और दोनों क्रमशः पांचवें और छठवें स्थान पर मौजूद हैं। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप तीन स्थान के फायदे के साथ 12वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इसी सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली थी। धवन को एक स्थान का फायदा है और 13वें स्थान पर हैं। वनडे सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी 20 स्थान का फायदा हुआ है और वह संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर मौजूद हैं।

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ दो स्थान के फायदे के साथ 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टॉप 100 गेंदबाजों में एंट्री हो गई है। इंग्लैंड के डेविड विली भी 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स तीन स्थान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को भी पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह 35वें स्थान पर पहुँच गए हैं। आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटिल और मार्क अडायर क्रमशः 43वें और 44वें स्थान पर हैं।

मेग लैनिंग नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन चुकी हैं
मेग लैनिंग नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन चुकी हैं

26 जुलाई को रिलीज हुई महिलाओं की आईसीसी रैंकिंग में टी20 में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग टॉप पर पहुँच गई हैं। लैनिंग ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह दो पारियों में 113 रन के साथ त्रिकोणीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं थी। उन्होंने अपनी साथ खिलाड़ी बेथ मूनी को टॉप स्थान पर रिप्लेस किया है। आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने वालीं ताहलिया मैक्ग्रा को भी 15 स्थान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर पहुँच गई हैं। वहीं रेचल हेंस भी दो स्थान के फायदे के साथ 51वें स्थान पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की सोफिया डंकले 30 स्थान के फायदे के साथ 62वें स्थान पर मौजूद हैं। नताली सीवर भी टॉप 10 में बनी हुई हैं। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट पांच स्थान के फायदे के साथ 14वें, एनके बॉश 26 स्थान के साथ 21वें और तजमीन ब्रिट्स 14 स्थान के फायदे के साथ 24वें स्थान पर पहुँच गई हैं। आयरलैंड की रेबेका स्टॉकेल पांच स्थान के फायदे के साथ 82वें स्थान पर मौजूद हैं।

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन टॉप पर काबिज हैं। तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट चार स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गईं हैं। ऑस्ट्रेलियाई की जेस जोनासन चार स्थान के फायदे के साथ छठवें, निकोला कैरी 20 स्थान के फायदे के साथ 32वें स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका टॉप 10 में पहुँच गईं हैं। वहीं उनकी साथी नोनकुलुलेको मलाबा भी 24वें स्थान पर हैं। आयरलैंड की अवा कैनिंग 85वें स्थान से 71वें स्थान पर पहुँच गईं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications