आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए चौंकाया, युवा बल्लेबाज की भी जबरदस्त छलांग

India  v England - 2nd Test Match: Day Two
Jasprit Bumrah - ICC Ranking

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। पिछले हफ्ते भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट और श्रीलंका-अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट खेला गया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई। टेस्ट टीम रैंकिंग में फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर कायम है, वहीं वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम ने पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने तीन स्थान की छलांग लगाते हुए इतिहास रच दिया और टॉप पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज बन गये हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कोई भी भारतीय तेज़ गेंदबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर नहीं पहुंचा था। बुमराह के टॉप पर पहुंचने की वजह से रविचन्द्रन अश्विन दो स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं।

टॉप 10 में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या तीन स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन दो-दो स्थान के नुकसान से संयुक्त आठवें स्थान पर खिसक गये हैं। टॉप 10 के बाहर श्रीलंका के असिता फर्नान्डो 7 स्थान के फायदे से 34वें, कसून रजिता 3 स्थान के फायदे से 44वें और विश्व फर्नान्डो 9 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं। भारत के अक्षर पटेल 5 स्थान के नुकसान से 36वें और कुलदीप यादव 4 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड के टॉम हार्टली 10 स्थान के फायदे से 53वें और रेहान अहमद 14 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर हैं।

India  v England - 2nd Test Match: Yashasvi Jaiswal
India v England - 2nd Test Match: Yashasvi Jaiswal

बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं इंग्लैंड के जो रूट एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं, वहीं टॉप 10 के बाहर रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और वह 37 स्थान के जबरदस्त छलांग से 29वें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं शुभमन गिल 14 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के जैक क्रॉली 8 स्थान के फायदे से 22वें, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज 4 स्थान के फायदे से 24वें और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 17 स्थान के फायदे से 54वें एवं रहमत शाह 16 स्थान के फायदे से 66वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर कायम हैं, वहीं अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से पांचवें एवं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज टॉप पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा एक स्थान के फायदे से तीसरे और शॉन एबॉट 35 स्थान के जबरदस्त फायदे से 33वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी शॉन एबॉट को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 52 स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now