आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस सप्ताह के अपडेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच राजकोट में खेला गया तीसरा वनडे मुकाबला शामिल है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, अगले सप्ताह कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक का फायदा हुआ और वह दो स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से आयरलैंड के हैरी टेक्टर के साथ चौथे स्थान पर हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के 729 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान के इमाम-उल हक़ एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर आ गए हैं। टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं है, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, भारत के शुभमन गिल और दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन, क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने पहले स्थान के मामले में भारत के मोहम्मद सिराज की बराबरी कर ली है और दोनों के ही अब 669 अंक हैं। सिराज की तीसरे वनडे में काफी धुलाई हुई थी और उन्होंने 68 रन खर्च कर दिए थे, इस कारण उनको 11 अंक का नुकसान हुआ है। कुलदीप यादव भी एक स्थान के नुकसान से टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर आ गए हैं, परिणामस्वरूप पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी एक स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को जबरदस्त गेंदबाजी का फायदा हुआ है और वह दस स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर आ गए हैं।
हेली मैथ्यूज बनीं टॉप ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 में बल्ले से 231 रन और गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाली वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गई हैं। इसके अलावा, मैथ्यूज बल्लेबाजी रैंकिंग में दस स्थान के फायदे से सातवां और गेंदबाजी में दो स्थान के फायदे से संयुक्त पांचवां स्थान हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के बाद, न्यूजीलैंड की एमेलिया केर चार स्थान के फायदे से 11वें और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी मारिजेन कैप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दसवें स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं। एमेलिया भी एक स्थान के फायदे से ऑलराउंडर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं।