आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को देखते हुए, इस बार रैंकिंग एक दिन पहले ही अपडेट हो गई और कुछ गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला। टीम रैंकिंग में टॉप पर कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारतीय टीम अभी भी पहले स्थान पर है।
गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर ही बड़ा बदलाव हुआ और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज एक स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुँच गए, वहीं भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए। इसके अलावा भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह चार स्थान के फायदे से चौथे, कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुँच गए।
ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन जोश हेजलवुड एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से सातवें, अफगानिस्तान के राशिद खान एक स्थान के नुकसान से आठवें और मोहम्मद नबी तीन स्थान के फायदे से 10वें एवं पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चार स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर मोहम्मद शमी दो स्थान के नुकसान से 12वें, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 11वें, श्रीलंका के दिलशान मधुशंका आठ स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप चार में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुभमन गिल पहले, बाबर आज़म दूसरे, क्विंटन डी कॉक तीसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। हालाँकि, भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर दो स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन एक स्थान के फायदे से छठे और हेनरिक क्लासेन एक स्थान के नुकसान से 10वें एवं इंग्लैंड के डेविड मलान दो स्थान के फायदे से संयुक्त आठवें स्थान पर पहुँच गए।
टॉप 10 के बाहर श्रेयस अय्यर पांच स्थान के फायदे से पाकिस्तान के फखर ज़मान के साथ संयुक्त 13वें, केएल राहुल सात स्थान के फायदे से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त17वें, मिचेल मार्श 11 स्थान के फायदे से 38वें और ग्लेन मैक्सवेल 17 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुँच गए। ऑलराउंडर रैंकिंग में मैक्सवेल एक स्थान के फायदे से न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।
हाल ही में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच समाप्त हुई वनडे सीरीज के बाद महिला रैंकिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिले। अपडेट में सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे को शामिल किया गया है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना पांच स्थान के फायदे से संयुक्त 28वें और फरजाना हक़ चार स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुँच गईं। पाकिस्तान की सिदरा अमीन पांच स्थान के फायदे से 21वें और सदफ शमस 35 स्थान के फायदे से संयुक्त 67वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में पाकिस्तान की नशरा संधू तीन स्थान के फायदे से संयुक्त 13वें और सादिया इक़बाल 10 स्थान के फायदे से 34वें, बांग्लादेश की फाहिमा खातून आठ स्थान के फायदे से संयुक्त 62वें और राबिया खान 10 स्थान के फायदे से संयुक्त 64वें स्थान पर हैं। ऑलराउंड रैंकिंग में सादिया ने टॉप 50 में प्रवेश करते हुए संयुक्त 47वें स्थान पर जगह बनाई।