आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। इस हफ्ते की रैंकिंग में भारत-इंग्लैंड आखिरी दो वनडे, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश तीसरा वनडे एवं दो टी20 और वेस्टइंडीज-श्रीलंका पहले टेस्ट को शामिल किया गया है। वनडे एवं टी20 टीम रैंकिंग में इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे स्थान पर है।
आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने सातवां स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 के बाहर केएल राहुल चार स्थान के फायदे से 27वें, हार्दिक पांड्या करियर बेस्ट 42वें और ऋषभ पंत टॉप 100 में 91वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बेन स्टोक्स चार स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के महमुदुल्लाह सात स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार नौ स्थान के फायदे से 11वें और शार्दुल ठाकुर 13 स्थान के फायदे से 80वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी पांच स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं जेम्स नीशम 16 स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के मोईन अली नौ स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में डेवन कॉनवे पांच स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 के बाहर ग्लेन फिलिप्स 32 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के मोहम्मद नईम 13 स्थान के फायदे से 28वें और सौम्य सरकार पांच स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के टिम साउदी दो स्थान के फायदे से सातवें और लोकी फर्ग्युसन 16 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के निरोशन डिकवेला 10 स्थान के फायदे से 29वें, ओशादा फर्नांडो 10 स्थान के फायदे से 72वें और लाहिरू थिरिमाने 14 स्थान के फायदे से 78वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के एनक्रूमाह बोनर करियर बेस्ट 44वें, काइल मेयर्स 12 स्थान के फायदे से 53वें और जोशुआ डा सिल्वा चार स्थान के फायदे से 77वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर तीन स्थान के फायदे से आठवें और केमार रोच दो स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के सुरंगा लकमल पांच स्थान के फायदे से 22वें, लसिथ एम्बुलदेनिया तीन स्थान के फायदे से 38वें, विश्वा फर्नांडो पांच स्थान के फायदे से 47वें और दुश्मांथा चमीरा तीन स्थान के फायदे से 86वें स्थान पर पहुंच गए हैं।