आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। पिछले हफ्ते खेले गए ज़िम्बाब्वे-बांग्लादेश टेस्ट मैच के साथ इंग्लैंड-पाकिस्तान वनडे सीरीज, आयरलैंड-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दो मैच और वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया एवं माल्टा-बेल्जियम टी20 सीरीज के मैचों को रैंकिंग में शामिल किया गया है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आज़म टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं और अब वह दूसरे स्थान पर मौजूद विराट कोहली से 16 अंक आगे हैं। टॉप 10 के बाहर आयरलैंड के एंडी बैलबर्नी 12 स्थान के फायदे से 36वें, विलियम पोर्टरफील्ड 5 स्थान के फायदे से 74वें और हैरी टेक्टर 37 स्थान के फायदे से 90वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान 12 स्थान के फायदे से 95वें और इंग्लैंड के जेम्स विंस 85 स्थान के फायदे से 113वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में इंग्लैंड के साकिब महमूद 89 स्थान के जबरदस्त फायदे से 63वें एवं आयरलैंड के क्रेग यंग चार स्थान के फायदे से 78वें और जोशुआ लिटिल 22 स्थान के फायदे से 86वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों में क्रिस वोक्स तीसरे स्थान पर हैं, वहीं बेन स्टोक्स छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के इमाद वसीम आठवें स्थान पर हैं।
टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 118 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर आ गई है, वहीं पाकिस्तान छठे स्थान पर है।
टेस्ट रैंकिंग में ज़िम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर सात स्थान के फायदे से 28वें स्थान पर हैं, वहीं बांग्लादेश के महमुदुल्लाह 19 स्थान के फायदे से 44वें और लिटन दास 15 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में मेहदी हसन मिराज़ 6 स्थान के फायदे से 24वें, ब्लेसिंग मुज़राबानी 6 स्थान के फायदे से 45वें, डोनाल्ड तिरिपानो तीन स्थान के फायदे से 76वें और तस्कीन अहमद 6 स्थान के फायदे से 89वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय