भारतीय बल्लेबाज की टी20 रैंकिंग में जबरदस्त छलांग, हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी में चौंकाने वाला फायदा 

Deepak Hooda - ICC T20I Ranking
Deepak Hooda - ICC T20I Ranking

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते 2 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया - दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान - न्यूजीलैंड) और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय (भारत - श्रीलंका) खेला गया और उन्हीं मैचों के प्रदर्शन को रैंकिंग में जगह मिली है।

टी20 रैंकिंग में दीपक हूडा को 40 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ईशान किशन भी 10 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं। श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी में दसुन शनाका को तीन स्थान का फायदा हुआ और वह 48वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने तीन स्थान के फायदे से 60वें और भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या 10 स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में वानिन्दु हसरंगा दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में स्टीव स्मिथ एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं मार्नस लैबुशेन पहले स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर 17 स्थान के फायदे से 14वें, एलेक्स कैरी 19 स्थान के फायदे से 28वें और कैमरन ग्रीन सात स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल वेरेन 12 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर हैं।

Australia v South Africa - Second Test: Steve Smith
Australia v South Africa - Second Test: Steve Smith

न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से पांचवें और डैरिल मिचेल एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। टॉम लैथम सात स्थान के फायदे से 20वें और डेवन कॉनवे 11 स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से इमाम-उल-हक़ तीन स्थान के फायदे से 34वें, सऊद शकील आठ स्थान के फायदे से 50वें और आगा सलमान 15 स्थान के फायदे से 91वें स्थान पर हैं। टीम में काफी समय बाद वापसी करने वाले सरफ़राज़ अहमद ने 70वें स्थान के साथ रैंकिंग में वापसी की है।

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरर्फ से नाथन लायन एक स्थान के फायदे से 11वें, स्कॉट बोलैंड चार स्थान के फायदे से 39वें और कैमरन ग्रीन 16 स्थान के फायदे से 65वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने एनरिक नॉर्टजे पांच स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर हैं।

पाकिस्तान के अबरार अहमद तीन स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर के टॉप 10 से बाहर होने की वजह से ट्रेंट बोल्ट 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टिम साउदी दो स्थान के फायदे से 14वें और मैट हेनरी एक स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment