भारतीय खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग, प्रमुख गेंदबाज ने सबसे ज्यादा चौंकाया

          ICC Ranking Latest Updates
ICC Ranking Latest Updates

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच खेले गये, जिसके प्रदर्शन को रैंकिंग में जगह दी गई है। इसके अलावा भारत-वेस्टइंडीज आखिरी वनडे के भी प्रदर्शन से रैंकिंग में बदलाव हुए हैं। वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है, वहीं टी20 में भारत पहले स्थान पर ही है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में हार के कारण उन्हें नुकसान हुआ है।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत रैंकिंग में सीधे 46वें स्थान पर जगह बनाई है। विंडीज के निकोलस पूरन 6 स्थान के फायदे से 14वें और कप्तान रोवमन पॉवेल 17 स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप यादव 36 स्थान के जबरदस्त फायदे से 51वें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं विंडीज के अल्जारी जोसेफ 19 स्थान के फायदे से 13वें और अकील होसैन 6 स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में एकमात्र भारतीय हार्दिक पांड्या दूसरे स्थान पर कायम हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में भारत की तरफ से शुभमन गिल दो स्थान के फायदे से पांचवें और विराट कोहली नौवें स्थान पर हैं, वहीं टॉप 10 से बाहर इशान किशन नौ स्थान के फायदे से 36वें और हार्दिक पांड्या 10 स्थान के फायदे से 71वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव चार स्थान के फायदे से टॉप 10 में 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं शार्दुल ठाकुर तीन स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रैंकिंग में टॉप गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं, जो चौथे स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या पांच स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं टॉप 10 में भारत की तरफ से एक भी ऑलराउंडर मौजूद नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment