इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में मिली जीत के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को आईसीसी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। टीम इंडिया अब पहले पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के पहले 117 प्वॉइंट थे लेकिन 4-1 की जीत के बाद टीम को सीधे पांच प्वॉइंट का फायदा हुआ है और अब कुल 122 प्वॉइंट हो गए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गये पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक पारी और 64 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की एवं सीरीज पर 4-1 से कब्ज़ा किया। इंग्लैंड की पहली पारी के 218 रनों के जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाये और 259 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गई और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने 100वें टेस्ट में 9 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, वहीं यशस्वी जायसवाल को सीरीज में 712 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारतीय टीम 122 रेटिंग प्वॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंची
भारतीय टीम को इस जीत की वजह से रैंकिंग में काफी जबरदस्त फायदा हुआ है। पहले टीम इंडिया दूसरे पायदान पर थी और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर थी। हालांकि अब भारत के 38 मैचों में 122 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं और वो पहले पायदान पर आ गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया 37 मैचों में 117 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है, जिनके 49 मैचों में 111 प्वॉइंट हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 29 मैचों में 101 प्वॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें पायदान पर है, जिनके 27 मैचों में 99 प्वॉइंट हैं। पाकिस्तान की टीम 29 मैचों में 89 प्वॉइंट के साथ छठे नंबर पर है।