आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। वर्ल्ड कप के कारण इस हफ्ते भी रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले। टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर कायम है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान से ऊपर तीसरे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर कायम है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं, लेकिन अब दूसरे स्थान पर मौजूद शुभमन गिल उनसे सिर्फ 2 अंक पीछे हैं। क्विंटन डी कॉक तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, वहीं डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से चौथे और रोहित शर्मा तीन स्थान के जबरदस्त फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। विराट कोहली दो स्थान के नुकसान से सातवें और हेनरिक क्लासेन दो स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से केएल राहुल 20वें और श्रेयस अय्यर 35वें स्थान पर हैं। स्कॉटलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 11 स्थान के फायदे से संयुक्त 16वें स्थान पर पहुंच गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 29वें और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र 58वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 9 स्थान के जबरदस्त फायदे से पहली बार पहले स्थान पर पहुंच गये हैं और इस वजह से जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और केशव महाराज को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत के कुलदीप यादव और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान दो-दो स्थान के फायदे से सातवें और आठवें स्थान पर हैं।
टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह दो स्थान के फायदे से 11वें, मोहम्मद शमी 5 स्थान के फायदे से 17वें और रविंद्र जडेजा चार स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में शाकिब अल हसन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या टॉप 10 से बाहर हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन 2 स्थान के फायदे से नौवें और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र 14 स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं।