आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में हुए बड़े उलटफेर, भारतीय बल्लेबाज की टी20 रैंकिंग में जबरदस्त छलांग

South Africa India Cricket
ICC T20I Ranking

आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टेस्ट के अलावा दक्षिण अफ्रीका-भारत, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड वनडे सीरीज के मैच एवं वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 सीरीज के मुकाबले खेले गये। टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर कायम है।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर फिर से लौट गये हैं और शुभमन गिल दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। टॉप 10 में भारत की तरफ से विराट कोहली तीसरे और रोहित शर्मा चौथे स्थान पर कायम हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं। टॉप 10 के बाहर केएल राहुल 2 स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर हैं, वहीं आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर 19 स्थान के जबरदस्त फायदे से 73वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज तीसरे, जसप्रीत बुमराह पांचवें और कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर आयरलैंड के मार्क अडेयर 9 स्थान के फायदे से 24वें, एंडी मैकब्रायन दो स्थान के फायदे से 27वें और जोशुआ लिटिल 28 स्थान के जबरदस्त फायदे से 34वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम 14 स्थान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं।

Adil Rashid
Adil Rashid

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में रवि बिश्नोई को हटाकर इंग्लैंड के आदिल रशीद दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी टॉप 10 में पहुंच गये हैं और तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के अकील होसैन भी तीन स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से कुलदीप यादव 13 स्थान के फायदे से 24वें और मोहम्मद सिराज 37 स्थान के फायदे से 69वें स्थान पर हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 5 स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

बल्लेबाजी में वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग 6 स्थान के फायदे से टॉप 10 में छठे स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं निकोलस पूरन दो स्थान के फायदे से 12वें, रोवमन पॉवेल 14 स्थान के फायदे से 23वें और काइल मेयर्स 9 स्थान के फायदे से 33वें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल 15 स्थान के फायदे से 14वें और इंग्लैंड के फिल सॉल्ट बड़े फायदे से 20वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा तीन स्थान के फायदे से चौथे और मार्नस लैबुशेन तीन स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं। टॉप 10 में बाबर आज़म को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर डेविड वॉर्नर 9 स्थान के फायदे से 27वें और मिचेल मार्श 12 स्थान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के इमाम-उल-हक एक स्थान के फायदे से 29वें और आगा सलमान दो स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एक स्थान के फायदे से तीसरे, नाथन लायन तीन स्थान के फायदे से पांचवें, मिचेल स्टार्क दो स्थान के फायदे से आठवें और जोश हेज़लवुड दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से पर्थ टेस्ट में डेब्यू करने वाले आमिर जमाल और खुर्रम शहज़ाद क्रमशः 74वें और 87वें स्थान पर हैं।

महिला वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की सिदरा अमीन 6 स्थान के फायदे से बल्लेबाजों में 14वें स्थान पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड की एमेलिया केर एक स्थान के फायदे से नौवें, सूज़ी बेट्स 5 स्थान के फायदे से 18वें और मैडी ग्रीन 9 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून 23 स्थान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी में पाकिस्तान की सादिया इकबाल 11 स्थान के फायदे से 21वें, फातिमा सना दो स्थान के फायदे से 27वें और ग़ुलाम फातिमा 12 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड की हन्नाह रोव चार स्थान के फायदे से 22वें और फ्रैन जोनस 11 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर हैं, वहीं बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर दो स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now