आईसीसी रैंकिंग में बड़े बदलाव, प्रमुख बल्लेबाज की जबरदस्त छलांग 

ICC Ranking - Ravindra Jadeja (Photo - BCCI)
ICC Ranking - Ravindra Jadeja (Photo - BCCI)

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं रविंद्र जडेजा फिर से नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन पहले स्थान पर कायम हैं। बाबर आज़म को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह अब पांचवें स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा सातवें, विराट कोहली नौवें और ऋषभ पंत 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर मोहम्मद रिज़वान 6 स्थान के फायदे से 11वें और उस्मान ख्वाज़ा 11 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट 16 स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। शाहीन अफरीदी एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं। मिचेल स्टार्क एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में जेसन होल्डर एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और इसी वजह से रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पैट कमिंस एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में क्विंटन डी कॉक एक स्थान के फायदे से तीसरे और गेंदबाजी में कगिसो रबाडा पांच स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ चार स्थान के फायदे से ऑलराउंडर रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Yastika Bhatia - ICC Ranking
Yastika Bhatia - ICC Ranking

महिला वर्ल्ड कप के बीच रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बल्लेबाजी में ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी दो स्थान के फायदे से दूसरे, मेग लैनिंग दो स्थान के फायदे से चौथे और रचेल हेंस दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट दो स्थान के फायदे से तीसरे और इंग्लैंड की नताली शीवर चार स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।

टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड की मैडी ग्रीन 12 स्थान के फायदे से 28वें, भारत की यस्तिका भाटिया 8 स्थान के फायदे से 39वें और पाकिस्तान की मुनीबा अली 6 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल एक स्थान के फायदे से चौथे, अयाबोंगा खाका दो स्थान के फायदे से छठे और इंग्लैंड की केट क्रॉस तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड की जेस केर 6 स्थान के फायदे से 21वें, पाकिस्तान की निदा डार पांच स्थान के फायदे से 24वें, अनम अमीन दो स्थान के फायदे से 31वें, इंग्लैंड की चार्ली डीन 15 स्थान के फायदे से 40वें, भारत की पूजा वस्त्राकर 13 स्थान के फायदे से 56वें और न्यूजीलैंड की फ्रांसिस मैके 14 स्थान के फायदे से 57वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत से दीप्ति शर्मा सातवें और झूलन गोस्वामी नौवें स्थान पर हैं। एलिस पेरी पहले स्थान पर कायम हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links