आईसीसी की हालिया साप्ताहिक महिला रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। इंग्लैंड और भारत के बीच 27 जून को खेले गए पहले वनडे मैच के प्रदर्शन को रैंकिंग में जगह मिली है। भारतीय कप्तान मिताली राज ने 72 रनों की बढ़िया पारी खेली थी और इस वजह से बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 5 में उनकी वापसी हुई है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं नताली शीवर एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। मिताली राज तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, वहीं स्मृति मंधाना दो स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गई हैं। पूजा वस्त्रकर ने 97वें स्थान के साथ रैंकिंग में वापसी की है, वहीं वनडे डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा 120वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की आन्या श्रबसोल तीन स्थान के फायदे से आठवें और सोफी एकलेस्टन चार स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। केट क्रॉस तीन स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
टॉप 10 महिला वनडे बल्लेबाज
1 टैमी ब्यूमोंट इंग्लैंड 791
2 लिज़ेल ली दक्षिण अफ्रीका 758
3 एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया 756
4 स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज 746
5 मिताली राज भारत 725
6 मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 723
7 एमी सैटर्थवेट न्यूजीलैंड 715
8 नताली शीवर इंग्लैंड 708
9 स्मृति मंधाना भारत 695
10 लॉरा वोल्वार्ट दक्षिण अफ्रीका 683
टॉप 10 महिला वनडे गेंदबाज
1 जेस जोनासन ऑस्ट्रेलिया 808
2 मेगन शूट ऑस्ट्रेलिया 762
3 मरीज़ाने कैप दक्षिण अफ्रीका 747
4 शबनिम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 717
5 झूलन गोस्वामी भारत 681
6 कैथरीन ब्रंट इंग्लैंड 679
7 अयाबोंगा खाका दक्षिण अफ्रीका 638
8 आन्या श्रबसोल इंग्लैंड 636
9 पूनम यादव भारत 628
10 सोफी एकलेस्टन इंग्लैंड 620
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय