पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच हुए वनडे और टी20 सीरीज के बाद आईसीसी रैंकिंग में काफी बदलाव हुए हैं। वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 2-1 और टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। वनडे टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 100 अंकों के साथ छठे और ज़िम्बाब्वे 42 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है। टी20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 262 अंकों के साथ चौथे और ज़िम्बाब्वे 190 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है।
वनडे रैंकिंग
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म तीसरे और इमाद वसीम तीन स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर 9 स्थान के फायदे से 42वें और शॉन विलियम्स 12 स्थान के फायदे से 46वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर एक स्थान के नुकसान से आठवें, शाहीन अफरीदी आठ स्थान के फायदे से 16वें और वहाब रियाज़ 6 स्थान के फायदे से 60वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा पांच स्थान के फायदे से 66वें और डोनाल्ड तिरिपानो आठ स्थान के फायदे से 90वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर की रैंकिंग में शाकिब अल हसन ने बैन खत्म होने के बाद टॉप पर वापसी की है। पाकिस्तान के इमाद वसीम एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के शॉन विलियम्स दसवें स्थान पर हैं।
टी20 रैंकिंग
बल्लेबाजी रैंकिंग में डेविड मलान पहले स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के बाबर आज़म दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। हैदर अली 639 स्थान के जबरदस्त फायदे से 110वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले एल्टन चिगुंबुरा एक स्थान के फायदे से 96वें, वहीं सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले वेस्ली मैधेवेरे 756 स्थान के चौंकाने वाले फायदे से 163वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं पाकिस्तान के इमाद वसीम दो स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन 43 स्थान के फायदे से 81वें, वहाब रियाज़ 6 स्थान के फायदे से 103वें, हारिस रऊफ 51 स्थान के फायदे से 108वें और 'मैन ऑफ द सीरीज' उस्मान क़ादिर 207वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के टेंडाई चिसोरो 73वें स्थान पर हैं।
ऑलराउंडर की रैंकिंग में मोहम्मद नबी पहले स्थान पर हैं, वहीं शाकिब अल हसन ने बैन खत्म होने के बाद दूसरे स्थान पर वापसी की है। पाकिस्तान के इमाद वसीम एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के शॉन विलियम्स दसवें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के शॉन विलियम्स एक स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय