आईसीसी रैंकिंग में राशिद खान की धमाकेदार वापसी, श्रीलंकाई बल्लेबाज की भी जबरदस्त छलांग

Rashid Khan (Photo - ACB Twitter)
Rashid Khan (Photo - ACB Twitter)

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान-आयरलैंड और यूएई-स्कॉटलैंड सीरीज खेली गई। सभी फॉर्मेट की टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर है।

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में राशिद खान ने टॉप 10 में धमाकेदार वापसी की है और आयरलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने के कारण वह अब संयुक्त नौवें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी 6 स्थान के नुकसान से अब 15वें स्थान पर हैं। यूएई के आयन खान 3 स्थान के फायदे से 37वें, आयरलैंड के जोशुआ लिटिल 7 स्थान के फायदे से 39वें, मार्क अडेयर 2 स्थान के फायदे से 56वें, बैरी मैकार्थी 15 स्थान के फायदे से 77वें और बेन वाइट 34 स्थान के जबरदस्त फायदे से 94वें स्थान पर हैं।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पापुआ न्यू गिनी के टोनी उरा 13 स्थान के फायदे से 67वें स्थान पर हैं, वहीं आयरलैंड के एंडी बैलबर्नी 3 स्थान के फायदे से 60वें और हैरी टेक्टर 7 स्थान के फायदे से 86वें स्थान पर हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के पैथुम निसांका 3 स्थान के फायदे से टॉप 10 में आठवें स्थान पर आ गये हैं। उनके अलावा श्रीलंका के ही चरिथ असलंका 2 स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम 6 स्थान के फायदे से 26वें, नजमुल होसैन शंटो 10 स्थान के फायदे से 39वें और तौहीद हृदय 12 स्थान के फायदे से 76वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के जनिथ लियानागे 118 स्थान के जबरदस्त फायदे से 87वें स्थान पर हैं।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम 11 स्थान के फायदे से 24वें, मेहदी हसन मिराज़ 12 स्थान के फायदे से 32वें, तस्कीन अहमद 27 स्थान के फायदे से 42वें और मुस्ताफिजुर रहमान 5 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 4 स्थान के फायदे से 25वें और दिलशान मधुशंका 9 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं।

Quick Links