रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में फायदा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को नुकसान, टॉप पर उलटफेर 

ICC Ranking
ICC Ranking

आईसीसी की हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट आ गई है। पिछले हफ्ते WTC Final के अलावा इंग्लैंड-श्रीलंका टी20 सीरीज के तीन और वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के दो मैच खेले गए। साथ ही सोफिया टी20 कप के मैचों को भी शामिल किया गया है।

Ad

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 126 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं भारतीय टीम 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन एक स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। हेनरी निकोल्स दो स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के विराट कोहली चौथे स्थान पर कायम हैं, वहीं रोहित शर्मा को 12 अंकों का फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर हैं। ऋषभ पंत को 5 अंकों का फायदा हुआ, लेकिन वह एक स्थान नीचे सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 के बाहर अजिंक्य रहाणे तीन स्थान के फायदे से 13वें, रॉस टेलर तीन स्थान के फायदे से 14वें और डेवन कॉनवे 18 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन दूसरे, टिम साउदी तीसरे और नील वैगनर पांचवें स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर ट्रेंट बोल्ट दो स्थान के फायदे से 11वें और काइल जेमिसन करियर बेस्ट 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा एक स्थान के नुकसान से संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और जेसन होल्डर फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन चौथे, काइल जेमिसन छठे और कॉलिन डी ग्रैंडहोम नौवें स्थान पर हैं।

आईसीसी टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज

1 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 901

2 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 891

3 मार्नस लैबुशेन ऑस्ट्रेलिया 878

4 विराट कोहली भारत 812

5 जो रुट इंग्लैंड 797

6 रोहित शर्मा भारत 759

7 ऋषभ पंत भारत 752

8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 724

9 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 717

10 हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड 714


आईसीसी टॉप-10 टेस्ट गेंदबाज

1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 908

2 रविचंद्रन अश्विन भारत 865

3 टिम साउदी न्यूजीलैंड 824

4 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 816

5 नील वैगनर न्यूजीलैंड 810

6 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 798

7 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 793

8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 783

9 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 744

10 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 740

यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications