ICC T20I रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार, बांग्लादेशी बल्लेबाज को टेस्ट में हुआ फायदा 

सूर्यकुमार यादव अभी भी टॉप पर हैं
सूर्यकुमार यादव अभी भी टॉप पर हैं

ICC ने रैंकिंग (ICC Ranking) का साप्ताहिक अपडेट जारी कर दिया है। पिछले हफ्ते ज्यादा मुकाबले देखने को नहीं मिले। इस अपडेट में न्यूजीलैंड-श्रीलंका टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले, बांग्लादेश-आयरलैंड टी20 सीरीज का तीसरा और एकमात्र टेस्ट मुकाबला शामिल है। इसके अलावा आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ के मैचों के कारण भी बदलाव हुए हैं।

बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। उनका हालिया फॉर्म जरूर खराब रहा है लेकिन इससे उनको रैंकिंग में नुकसान नहीं हुआ है। हालाँकि, पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान और बाबर आजम, जो क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके टॉप पर जाने का मौका होगा। सूर्यकुमार के 906 रेटिंग पॉइंट्स हैं, वहीं रिज़वान के 811 और बाबर के 755 रेटिंग पॉइंट्स हैं। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम और पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे मौजूद हैं। टॉप 10 के भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली 15वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के कुसल मेंडिस 11 स्थान के फायदे से 25वें और न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट टॉप 100 में जगह बनाते हुए 36वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के महीश तीक्षणा पांच स्थान के फायदे से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। वानिन्दु हसारंगा दो स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, जिसके कारण अफगानिस्तान के फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड एक-एक स्थान के फायदे से क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। फ़ारूक़ी के साथी और अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान अभी भी टॉप पर बरकरार हैं।

बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम पांच स्थान के फायदे से 17वें, आयरलैंड के लोरकान टकर और हैरी टेक्टर पहली बार प्रवेश करते हुए क्रमशः 70वें और 90वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम तीन स्थान के फायदे से पांचवें और कप्तान शाकिब अल हसन दो स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में यूएसए के स्टीवन टेलर 13 स्थान के फायदे से 61वें, यूएई के मुहम्मद वसीम 12 स्थान के फायदे से 65वें और आसिफ खान नौ स्थान के फायदे से 88वें, पापुआ न्यू गिनी के टोनी उरा छह स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 93वें स्थान पर पहुँच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में नामीबिया के रूबेन ट्रम्पलमैन अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 41वें स्थान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links