आईसीसी ने हालिया रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 के अलावा ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड टी20 सीरीज भी खेली गई। वनडे में वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज का अंत हुआ, वहीं टेस्ट में बांग्लादेश-न्यूजीलैंड दूसरा मैच खत्म हुआ। टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर कायम है।
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर कायम हैं और उन्हें 10 अंकों का फायदा हुआ है। उनके अलावा भारत की तरफ से टॉप 10 में ऋतुराज गायकवाड़ सातवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टॉप 10 में रीज़ा हेंड्रिक्स एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं।यशस्वी जायसवाल को 10 स्थान का नुकसान हुआ और वह अब 29वें स्थान पर हैं। रिंकू सिंह को 46 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह अब टॉप 100 में 59वें स्थान पर हैं, वहीं तिलक वर्मा 10 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में रवि बिश्नोई पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं। टॉप 10 के बाहर कुलदीप यादव 5 स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में एडेन मार्करम दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।
टेस्ट रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी रैंकिंग में जबरदस्त फायदे से 55वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में 42 स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुंच गये हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के एजाज़ पटेल सात स्थान के फायदे से 33वें और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ दो स्थान के फायदे से 21वें एवं नईम हसन 5 स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर हैं।
महिला टी20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इसके अलावा न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स दो स्थान के फायदे से छठे और इंग्लैंड की नताली शीवर 3 स्थान के फायदे से 13वें एवं हीदर नाइट 6 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं पाकिस्तान की सादिया इकबाल 6 स्थान के फायदे से चौथे और भारत की रेणुका सिंह सात स्थान के जबरदस्त फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की ईडन कार्सन 3 स्थान के फायदे से 13वें और एमेलिया केर 4 स्थान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड की चार्ली डीन 26 स्थान के जबरदस्त फायदे से 19वें स्थान पर हैं।