भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women's Cricket Team) के बीच इस समय टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है। लेकिन इन मुकाबलों में कंगारू टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है, जिसका ईनाम उन्हें आईसीसी की रैंकिंग (ICC Ranking) में हुआ है।
अपने डेब्यू मैच के एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में ताहलिया मैक्ग्रा रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गई हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने पहले टी20 मैच में 40 नाबाद बनाये, तो दूसरे मुकाबले में उन्होंने 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके चलते उनकी रैंकिंग में बड़ा फायदा देखने को मिला है।
ताहलिया मैक्ग्रा अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों जिसमें मेग लैनिंग व बेथ मूनी शामिल हैं और उसके अलावा भारत की स्मृति मंधाना को पछाड़कर तालिका में शीर्ष पर पहुंचने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर 12वीं महिला बल्लेबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के अब उस सूची में शीर्ष दस में पांच बल्लेबाज हैं। अक्टूबर 2021 में टी20 में पदार्पण करने वाली मैक्ग्रा ने पहले ही सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में, उन्होंने अभी तक दस पारियों में 121.25 की औसत और 149.69 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं।
ताहलिया मैक्ग्रा के अलावा न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन और भारत की शैफाली वर्मा को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। सोफी डिवाइन पांचवें से चौथे स्थान पर पहुँच गई है तो शैफाली वर्मा 7वें से छठे स्थान पर आ गई है। जबकि टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अभी भी तीसरे स्थान पर बरक़रार है। शैफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में 21 और 34 रनों की पारी खेली है, जबकि मंधाना ने 28 और 71 रनों की पारियां खेली है जिसका इन बल्लेबाजों को फायदा मिला है।