आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका-अफगानिस्तान और यूएई-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के पहले दो-दो मुकाबले शामिल हैं।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान के फायदे से 18वें, दोहरा शतक बनाने वाले ओली पोप 10 स्थान के फायदे से 23वें और बेन डकेट आठ स्थान के फायदे से 34वें स्थान पर पहुँच गए हैं। आयरलैंड के बल्लेबाजों को भी फायदा मिला है। एंडी मैकब्रायन 28 स्थान के फायदे से टॉप 100 में शामिल हो गए हैं। वहीं मार्क अडेयर 32 स्थान के फायदे से 105वें स्थान पर हैं। टॉप पर मार्नस लैबुशेन काबिज हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुँच गए हैं । उन्होंने आयरलैंड के टेस्ट मुकाबले में छह विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। इस तरह टॉप 10 में ब्रॉड इंग्लैंड के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा जेम्स एंडरसन दूसरे और ओली रॉबिंसन सातवें स्थान पर हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में पारी में पांच विकेट झटकने वाले जोश टंग ने भी रैंकिंग में प्रवेश किया है और वह 82वें स्थान पर हैं।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 20 स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग को शतकीय पारी के बाद 29 स्थान का फायदा हुआ है।
गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के कीमो पॉल को 17 स्थान, ओडियन स्मिथ 14 स्थान और यानिक कारियाह को 39 स्थान का फायदा हुआ है। ऑलराउंडर रैंकिंग में श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं।