न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी का हारिस रउफ को हुआ ICC रैंकिंग में फायदा, श्रीलंकाई स्पिनर ने भी लगाई छलांग 

हारिस रउफ ने हालिया टी20 मुकाबलों में जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया
हारिस रउफ ने हालिया टी20 मुकाबलों में जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया

ICC ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबले और श्रीलंका-आयरलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शामिल है।

बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद 11 स्थान के फायदे से 44वें और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम 87 स्थान के फायदे से 66वें और मार्क चैपमैन 36 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 5 में एकमात्र बदलाव हुआ है और आईपीएल 2023 खेल रहे न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे एक स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर आ गए हैं और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मुकाबलों में 10 विकेट लेने वाले हारिस रउफ पांच स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुँच गए हैं और वह मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। शाहीन अफरीदी दो स्थान के फायदे से 15वें, न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी चार स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में इफ्तिखार अहमद पांच स्थान के फायदे से 25वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने शतकीय पारी के बाद सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए एक स्थान के फायदे से नौवें, दिनेश चंडीमल चार स्थान के फायदे से 14वें और कुसल मेंडिस 42वें स्थान पर पहुँच गए हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर 21 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 69वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 10 विकेट चटकाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या 13 स्थान के फायदे से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं। करियर की सर्वश्रेष्ठ 669 रेटिंग हासिल करते हुए, जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में टॉप रैंक श्रीलंकाई गेंदबाज भी बन गए। रमेश मेंडिस तीन स्थान के फायदे से 32वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment