भारतीय बल्लेबाजों को वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने भी चौंकाया

3rd One Day International: India v South Africa
3rd One Day International: India v South Africa

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में न्यूजीलैंड और भारत वनडे सीरीज तथा श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान वनडे सीरीज के शुरूआती दो-दो मैच शामिल हैं। इसके अलावा ICC Men’s Cricket World Cup League 2 के कारण भी कुछ बल्लेबाजों को फायदा हुआ है।

Ad

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के श्रेयस अय्यर छह स्थान के फायदे से 27वें, शुभमन गिल तीन स्थान के फायदे से 34वें और संजू सैमसन 10 स्थान के फायदे से 82वें, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक स्थान के फायदे से 10वें और टॉम लैथम 10 स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर पहुँच गए हैं। अफगानिस्तान के रहमत शाह संयुक्त रूप से 22वें, रमानुल्लाह गुरबाज 21 स्थान के फायदे से 48वें और इब्राहिम जादरान 73 स्थान के फायदे से 122वें,श्रीलंका के वानिन्दु हसारंगा 20 स्थान के फायदे से 102वें स्थान पर मौजूद हैं।

इसके अलावा नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस आठ स्थान के फायदे से 39वें, पापुआ न्यू गिनी के असद वाला नौ स्थान के फायदे से 43वें और यूएसए के मोनांक पटेल पांच स्थान के फायदे से 44वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

टॉप 10 के अंदर वनडे सीरीज न खेलने से रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान हुआ है। दोनों बल्लेबाज क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए छठवें और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन तीन स्थान के फायदे से 32वें, मैट हेनरी चार स्थान के फायदे से पांचवें और टिम साउदी दो स्थान के फायदे से 34वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिन्दु हसारंगा छह स्थान के फायदे के साथ 27वें और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नौ स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं।

एन चैंथम को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है
एन चैंथम को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है

थाईलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेली गई चार मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को लेकर रैंकिंग में हलचल हुई है।

Ad

महिलाओं की बल्लेबाजी रैंकिंग में एन चैंथम 40 स्थान के फायदे से 49वें और बबेटे डी लीड 41 स्थान के फायदे से 47वें स्थान पर पहुँच गई हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में नीदरलैंड्स की आइरिस ज्विलिंग 27 स्थान के फायदे से 58वें और थाईलैंड की सुलीपोर्न लाओमी ने टॉप 100 में प्रवेश कर लिया है और वह 68वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications