भारतीय खिलाडियों को हुआ आईसीसी रैंकिंग में फायदा, इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका 

New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी है। इस अपडेट में न्यूजीलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज मुख्य तौर पर शामिल है। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से करारी हार का नुकसान हुआ है और टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर पहुँच गई है।

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कुछ पॉइंट्स का नुकसान हुआ है लेकिन वह अभी टॉप स्थान पर हैं। उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं, जबकि बाबर आजम चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

भारत के इशान किशन 10 स्थान के फायदे से 33वें और हार्दिक पांड्या संयुक्त रूप से 50वें, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स एक स्थान के फायदे से सातवें और केन विलियमसन पांच स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में भारत के भुवनेश्वर कुमार दो स्थान के फायदे से 11वें, अर्शदीप सिंह एक स्थान के फायदे से 21वें और युजवेंद्र चहल आठ स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम साउदी दो स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर हैं।

Australia v England - ODI Series: Game 3
Australia v England - ODI Series: Game 3

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर एक स्थान के फायदे से पांचवें, स्टीव स्मिथ तीन स्थान के फायदे से सातवें, ट्रैविस हेड 12 स्थान के फायदे से 30वें, मार्नस लैबुशेन और मिचेल मार्श क्रमश 68वें और 84वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट छह स्थान के फायदे से 97वें और डेविड मलान 56 स्थान के फायदे से 100वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

ICC Men’s Cricket World Cup League 2 के हालिया मैचों के आधार पर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस दो स्थान के फायदे से 48वें और यूएसए के मोनांक पटेल तीन स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क चार स्थान के फायदे से चौथे, एडम ज़म्पा करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए आठ स्थान के फायदे से सातवें और पैट कमिंस एक स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं यूएसए के सौरभ नेत्रावलकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 31वें स्थान पर हैं।

गेबी लुईस को धाकड़ प्रदर्शन का फायदा हुआ है
गेबी लुईस को धाकड़ प्रदर्शन का फायदा हुआ है

महिलाओं की बल्लेबाजों टी20 रैंकिंग में आयरलैंड की गेबी लुईस चार स्थान के फायदे से 25वें और ओर्ला प्रेन्डरगास्ट 12 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की निदा दार एक स्थान के फायदे से 34वें और जवेरिया खान चार स्थान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुँच गई हैं।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में आयरलैंड की आर्लेन केली पांच स्थान के फायदे से 20वें, एमीर रिचर्डसन दो स्थान के फायदे से 71वें, ओर्ला प्रेन्डरगास्ट तीन स्थान के फायदे से 79वें और लॉरा डेलानी पांच स्थान के फायदे 83वें स्थान पर हैं। वहीं पाकिस्तान की फातिमा सना एक स्थान के फायदे से 74वें स्थान पर हैं।

वनडे रैंकिंग में नीदरलैंड्स की बैबेट डी लीड 37 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर पहुँच गई हैं। थाईलैंड की नट्टकन चैंथम 89वें स्थान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links