ICC Ranking में टॉप पर हुआ चौंकाने वाला बदलाव, वनडे में भारतीय बल्लेबाज की जबरदस्त छलांग

Australia v West Indies - First Test: Day 4
Australia v West Indies - First Test: Day 4

आईसीसी ने हालिया साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट में न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे सीरीज का अंतिम मैच, बांग्लादेश बनाम भारत वनडे सीरीज का पहला मैच, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट और पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन ने टेस्ट में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है। उनसे पहले यह स्थान इंग्लैंड के जो रुट के पास था।

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नुस लैबुशेन एक स्थान के फायदे से पहले, स्टीव स्मिथ दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड के जो रुट तीन स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वह 19वें स्थान पर पहुँच गए हैं। इंग्लैंड के जैक क्रॉली दो स्थान के फायदे से 46वें, हैरी ब्रूक 90 स्थान के फायदे से 70वें, बेन डकेट 127वें और ओली पोप 29वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफ़ीक़ पांच स्थान के फायदे से 15वें और इमाम-उल-हक़ 12 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दो स्थान के फायदे से तीसरे, ओली रॉबिंसन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए सात स्थान के फायदे से आठवें, ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन एक स्थान के फायदे से 15वें, वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स 41वें, पाकिस्तान के नसीम शाह पांच स्थान के फायदे से 54वें और ज़ाहिद महमूद 109वें स्थान हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अभी भी पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं।

बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के श्रेयस अय्यर सात स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 20वें, केएल राहुल चार स्थान के फायदे से 35वें, श्रीलंका के चरिथ असलंका तीन स्थान के फायदे से 34वें और अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान चार स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं। टॉप 10 में भारत के विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 10वें और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड के मैट हेनरी एक स्थान के फायदे से चौथे, टिम साउदी पांच स्थान के फायदे से 29वें, अफगानिस्तान के राशिद खान चार स्थान के फायदे से छठवें, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन सात स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारत के शार्दुल ठाकुर चार स्थान के फायदे से 42वें, मोहम्मद सिराज और श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर हैं।

नताली सीवर को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है
नताली सीवर को अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है

महिलाओं की बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की नताली सीवर एक स्थान के फायदे से तीसरे, डैनियल वायट तीन स्थान के फायदे से 18वें, एमी जोन्स एक स्थान के फायदे से 30वें और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज एक स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुँच गई हैं।

गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की शार्लेट डीन एक स्थान के फायदे से 18वें, हीदर नाइट आठ स्थान के फायदे से 87वें और वेस्टइंडीज की शिनेल हेनरी पांच स्थान के फायदे से 41वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर आ गई हैं।

बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की एमेलिया केर 13 स्थान के फायदे से 27वें और मैडी ग्रीन आठ स्थान के फायदे से 56वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड की हेली जेन्सेन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए साथ स्थान के फायदे से 12वें, ली ताहुहु 23 स्थान के फायदे से 15वें और फ्रैन जोनास 17 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में एमेलिया केर दो स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुँच गई हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links

Edited by Prashant Kumar