ICC रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को हुआ जबरदस्त फायदा 

सूर्यकुमार यादव टी20 में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं
सूर्यकुमार यादव टी20 में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं

आईसीसी ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इस हफ्ते के अपडेट में भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के दो मैच और दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दो मैच शामिल हैं।

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त की। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 47 रन बनाने के बाद, उनके 910 रेटिंग पॉइंट्स हो गए थे, जो किसी भी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ हैं। हालाँकि, दूसरे टी20 में नाबाद 26 रनों की पारी के बाद, उन्हें दो पॉइंट्स का नुकसान हुआ और वह 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप हैं।

वॉशिंगटन सुंदर 104वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के फिन एलेन आठ स्थान के फायदे से 19वें और और डैरिल मिचेल नौ स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के युजवेंद्र चहल छह स्थान के फायदे से 34वें और कुलदीप यादव 54 स्थान के फायदे से 81वें स्थान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर दो स्थान के फायदे से टॉप 10 में प्रवेश करते हुए नौवें स्थान पर हैं। माइकल ब्रेसवेल 58वें स्थान से 37वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

सैंटनर को ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और वह पांच स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जेसन रॉय तीन स्थान के फायदे से 15वें और कप्तान जोस बटलर तीन स्थान के फायदे से 26वें, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर एक स्थान के फायदे से 19वें और कप्तान टेम्बा बवुमा 27 स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने दोबारा रैंकिंग में प्रवेश किया और वह 35वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक स्थान के फायदे से 13वें और एनरिक नॉर्टजे 13 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं
दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं

गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको म्लाबा एक-एक स्थान के फायदे से क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुँच गई हैं। टॉप पर मौजूद इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन के 763 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि दीप्ति के 737 और म्लाबा के 732 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज एकलेस्टन की टॉप पोजीशन के करीब हैं। भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ चार स्थान के फायदे से 14वें, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट छह स्थान के फायदे से पांचवें, एलाना किंग 12 स्थान के फायदे से 17वें, डार्सी ब्राउन आठ स्थान के फेस 26वें और इंग्लैंड की कैथरीन सीवर ब्रंट दो स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी टी20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट चार स्थान के फायदे से नौवें, तजमीन ब्रिट्स दस स्थान के फायदे से 18वें और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज चार स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर आ गई हैं।

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी दसवें स्थान पर पहुँच गई हैं और ताहलिया मैक्ग्रा एक स्थान के नुकसान से 11वें स्थान पर आ गई हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links