ICC टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में टॉप पर पहुंचे यासिर शाह

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए पहले लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया क्योंकि इग्लैंड को अपने घर में खेलने का फायदा था। लेग स्पिनर यासिर शाह ने इस टेस्ट में 10 विकेट लिए और इस कारण से वो गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से टॉप पर पहुँच गए हैं। यासिर शाह गेंदबाजी रैंकिंग में मुश्ताक अहमद के बाद टॉप पर पहुँचने वाले पहले गेंदबाज हैं। मुश्ताक ने दिसम्बर 1996 में पहले स्थान पर कब्ज़ा किया था। यासिर शाह अब दूसरे स्थान पर मौजूद रविचन्द्रन अश्विन से 7 अंक आगे हैं। वहीँ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले से तीसरे और स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे से चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 में इसके अलावा कोई बदलाव नही हुआ है। टॉप 10 से बाहर राहत अली और मोइन अली को फायदा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को हुआ है जिन्होंने टेस्ट में 11 विकेट लिए और अब 28 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुँच गए हैं। स्टीवन फिन और वहाब रियाज़ को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। मोहम्मद आमिर की टॉप 100 में फिर से वापसी हुई है और वो 93वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के नए गेंदबाज जेक बॉल 101वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। यूनिस खान एक स्थान के नुकसान से अब छठे स्थान पर पहुँच गए हैं, वहीँ टेस्ट में शतक लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ एक स्थान के फायदे से 9वें स्थान पर पहुँच गए हैं। टॉप 10 से बाहर असद शफीक़, जॉनी बैर्स्टो, सरफ़राज़ अहमद और गैरी बैलेंस को रैंकिंग में फायदा हुआ है, वहीँ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, मोइन अली और एलेक्स हेल्स को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत के रविचन्द्रन अश्विन अभी भी टॉप पर बने हुए हैं और उनके बाद शकीब अल हसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का नंबर आता है। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश पॉइंट्स
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 925
2 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 868
3 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 860
4 जो रूट इंग्लैंड 820
5 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 818
6 यूनिस खान पाकिस्तान 811
7 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 811
8 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 800
9 मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान 786
10 एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंका 765

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 यासिर शाह (पाकिस्तान) 878
2 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 871
3 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 868
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 859
5 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 841
6 रविन्द्र जडेजा (भारत) 789
7 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 757
8 जॉश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 741
9 मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका) 724
10 वर्नन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका) 717
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now