ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग : विराट कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 10 स्थान की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग चौथे स्थान पर पहुंचे। आईसीसी ने मंगलवार को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में कुल 248 रन बनाए और भारत ने यह टेस्ट 246 रन के विशाल अंतर से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। कोहली फ़िलहाल अंतर्राष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं और एकदिवसीय में भी उन्होंने शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है, लेकिन वह कभी भी टेस्ट में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शुमार नहीं हुए थे। हालांकि विशाखापट्टनम में उनके द्वारा खेली गई 167 और 81 रन की पारियां उनके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुई क्योंकि पहली बार उन्होंने 800 अंक का आंकड़ा पार किया। वह ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने। विशाखापट्टनम में अपने प्रयासों के लिए कोहली को 97 अंक मिले। दिल्ली के 28 वर्षीय विराट दूसरे रैंक पर काबिज जो रूट से महज 22 अंक पीछे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोहाली में खेला जाना है और अगर वहां विराट दमदार प्रदर्शन करते हैं तो वह शीर्ष स्थान पर पहुंचने के काफी करीब पहुंच जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 26 नवंबर से शुरू होगा। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पुजारा ने विशाखापट्टनम की पहली पारी में 119 जबकि दूसरी पारी में 1 रन बनाया था। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी रैंकिंग में काफी लाभ मिला है। विशाखापट्टनम में 53 व 34* रन की पारी खेलने वाले बेयरस्टो को चार स्थान का फायदा हुआ और वह 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टोक्स भी पांच स्थान के फायदे के साथ 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च में कम स्कोर वाले पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 8 विकेट की जीत से रैंकिंग पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। न्यूजीलैंड के ब्रेडले जॉन वॉटलिंग को दो स्थान का फायदा हुआ और वह 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हेनरी निकोलस तीन स्थान के सुधार के साथ 79वें क्रम पर पहुंचे जबकि डेब्यू करने वाले ओपनर जीत रावल 60वें स्थान पर पहुंचे। आईसीसी शीर्ष 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग इस प्रकार है:


क्रम


नाम रेटिंग पॉइंट

देश



1


स्टीवन स्मिथ 897

ऑस्ट्रेलिया



2


जो रूट 844

इंग्लैंड



3


केन विलियम्सन 838

न्यूजीलैंड



4


विराट कोहली 822

भारत



5


हाशिम अमला 809

दक्षिण अफ्रीका



6


यूनिस खान 790

पाकिस्तान



7


एबी डीविलियर्स 786

दक्षिण अफ्रीका



8


डेविड वॉर्नर 784

ऑस्ट्रेलिया



9


चेतेश्वर पुजारा 768

भारत



10


एलिस्टेयर कुक 760

इंग्लैंड


Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications