ICC रैंकिंग: टॉप 10 बल्लेबाजों में पहुंचे अजिंक्य रहाणे, कोहली टॉप 15 से बाहर

भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट और इंग्लैंड-पाकिस्तान चौथे टेस्ट के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी टॉप पर मौजूद हैं, वहीँ गेंदबाजों में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपनी जगह बरक़रार रखी है। बल्लेबाजों में भारत के अजिंक्य रहाणे टॉप 10 में पहुँच गए हैं और फिलहाल आठवें नंबर पर हैं, वहीँ तीसरे टेस्ट में बल्ले से फ्लॉप रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली 16वें स्थान पर पहुँच गए हैं। सबसे जबरदस्त फायदा पाकिस्तान के यूनिस खान को हुआ और वो 7 स्थान के फायदे से टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। यूनिस से ऊपर दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं। टॉप 10 में इनके अलावा छठे स्थान पर एडम वोज्स, सातवें स्थान पर एबी डीविलियर्स, नौंवें स्थान पर पांच स्थान के फायदे से न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और 10वें स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। मिस्बाह-उल-हक़ और एंजेलो मैथ्यूज टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। कोहली के 16वें स्थान पर जाने से जॉनी बैर्स्टो और असद शफीक को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। भारत से चेतेश्वर पुजारा 20वें और मुरली विजय 21वें स्थान पर हैं। टॉप 20 के बाहर मोइन अली को 6, डैरेन ब्रावो को 3, मार्लोन सैमुएल्स को 6 और क्रेग ब्रेथवेट को दो स्थान का फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले रविचंद्रन अश्विन को 7 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 43वें स्थान पर हैं। ऋद्धिमान साहा शतक लगाने के बाद 70वें स्थान पर आ गए हैं। गेंदबाजों के टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और डेल स्टेन तीसरे और स्टुअर्ट ब्रॉड चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा रविचन्द्रन अश्विन दूसरे और रविन्द्र जडेजा छठे स्थान पर मौजूद हैं। टॉप 10 के बाहर वहाब रियाज़ को 6, सोहेल खान को 21, इश सोढ़ी को 8, रॉस्टन चेस को 6 स्थान का फायदा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा वेस्टइंडीज के मिगुएल कमिंस को हुआ है और वो 59 स्थान के फायदे से 55वें स्थान पर आ गए हैं। भारत से टॉप 30 में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार 35वें और अमित मिश्रा उनसे एक स्थान ऊपर 34वें स्थान पर मौजूद हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन अभी भी टॉप पर मौजूद हैं, वहीँ मिचेल स्टार्क दो स्थान के फायदे से टॉप 5 में पहुँच गये हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

रैंक बल्लेबाज देश पॉइंट्स
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 904
2 जो रूट इंग्लैंड 878
3 केन विलियमसन न्यूजीलैंड 873
4 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 860
5 यूनिस खान पाकिस्तान 845
6 एडम वोजस ऑस्ट्रेलिया 824
7 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 818
8 अजिंक्य रहाणे भारत 785
9 रॉस टेलर न्यूजीलैंड 772
10 एलिस्टेयर कुक/डेविड वॉर्नर इंग्लैंड/ऑस्ट्रेलिया 770

टॉप 10 गेंदबाज:

रैंक गेंदबाज (देश) पॉइंट्स
1 जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 870
2 रविचंद्रन अश्विन (भारत) 858
3 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) 841
4 स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 836
5 यासिर शाह (पाकिस्तान) 806
6 रविन्द्र जडेजा (भारत) 781
7 मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 767
8 रंगना हेराथ (श्रीलंका) 766
9 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 756
10 जॉश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) 755