दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup) 2023 समापन की तरफ है। टूर्नामेंट में अब बस एक ही मुकाबला बाकी है, जो रविवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा और विजेता टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमायेगी। 10 फरवरी से शुरू हुए इस वर्ल्ड कप में कई उलटफेर देखने को मिले और खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी टीम के लिए पूरा दमखम लगाया। कुछ बड़ी खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया तो कुछ फ्लॉप भी साबित हुईं। आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद शनिवार को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया।
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के लिए कुल 9 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है और सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि भारत और वेस्टइंडीज से एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। विजेता का फैसला फैंस के वोट के आधार पर किया जायेगा।
आइये नजर डालते हैं सभी 9 खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर :
1. नताली सीवर ब्रंट (इंग्लैंड) - 216 रन, 3 कैच
2. सोफी एक्लेसटन (इंग्लैंड) - 11 विकेट
3. मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 139 रन
4. एलिसा हीली - (ऑस्ट्रेलिया) - 171 रन
5. ऋचा घोष (भारत) - 136 रन
6. हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) - 130 रन, 4 विकेट, 4 कैच
7. एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) - 81 रन, 9 विकेट
8. लॉरा वोल्वार्ट (दक्षिण अफ्रीका) - 169 रन
9. तजमीन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका) - 176 रन, 6 कैच
विजेता का ऐलान रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के बाद होगा, जिसकी शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप में जगह बनाई है और उनका इरादा ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनाने का होगा। हालाँकि, उनकी चुनौती आसान नहीं रहनी वाली है क्योंकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम है, जो पांच बार चैंपियन रह चुकी और गत विजेता भी है। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमों के बीच किस तरह का मुकाबला देखने को मिलता है।