ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों के नाम का हुआ खुलासा, दो भारतीय भी शामिल 

भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है
भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों को अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है

साल 2023 के पहले आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द अवार्ड (ICC Player of the Month) जीतने वाले दावेदारों के नाम सामने आ गए हैं। इनमें उन खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिन्होंने जनवरी के महीने में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। पुरुष वर्ग में भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया हैं। न्यूजीलैंड के डेवन कॉनवे भी नॉमिनेट खिलाड़ियों में शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले महीने काफी जबरदस्त रहा था। अवार्ड के लिए विजेताओं का फैसला वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर होगा।

शुभमन गिल के लिए पिछला महीना बेहद यादगार रहा। उन्होंने पिछले महीने वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से अपना दबदबा दिखाया और दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। गिल ने छह वनडे मैचों में 113.40 के औसत और 126.28 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी आये। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था। टी20 क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मुकाबले खेले और 76 रन बनाये। शुभमन गिल को पहली बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

मोहम्मद सिराज ने कुछ समय से अपना कद गेंदबाजी में बढ़ाया है और उन्होंने भारतीय टीम में अपनी खास जगह बना ली है। इस गेंदबाज ने वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छा किया और पिछले महीने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज भी बन गए। पिछले महीने सिराज ने कुल पांच वनडे मुकाबले खेले और उनमें 14 विकेट अपना नाम किये। इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज ने हाई स्कोरिंग पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी और गेम चेंजिंग स्पेल करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में दाएं थे के गेंदबाज 46 रन देकर चार विकेट झटके थे।

डेवन कॉनवे ने भी पिछले महीने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही प्रारूपों में जबरदस्त बल्लेबाजी की। महीने की शुरुआत में, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में शतक लगाते हुए 122 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद, पाकिस्तान के खिलाफ और फिर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शतक जड़ा। वहीं, भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 में अर्धशतक जड़ने में सफल रहे थे। इस तरह तीनों फॉर्मेट में लगभग 500 के करीब रन बनाने में सफल रहे।

महिला वर्ग में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल

Australia v Pakistan - ODI Series: Game 2
Australia v Pakistan - ODI Series: Game 2

महिला वर्ग में भी तीन खिलाड़ियों को अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की फिबी लिचफील्ड, बेथ मूनी और इंग्लैंड की अंडर-19 कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस को भी शामिल किया गया है। स्क्रीवेंस की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने आईसीसी महिला टी20 अंडर-19 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहाँ उन्हें भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now