CWC 2023: भारत में फैंस के बीच जबरदस्त रहा वर्ल्ड कप का क्रेज, दर्शकों की संख्या के टूटे सभी रिकॉर्ड

India Cricket WCup
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की नई चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) बन चुकी है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत (Indian Cricket Team) को मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। छह हफ्ते तक हुए क्रिकेट के इस महाकुंभ में फैंस ने भी अपनी टीमों को जबरदस्त सपोर्ट किया। इसी सपोर्ट के दम पर वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में 12 लाख से भी अधिक दर्शकों ने स्टेडियम जाकर मैच देखा। इससे पहले दर्शकों की इतनी बड़ी संख्या वर्ल्ड कप में स्टेडियम जाकर मैच देखने नहीं पहुंची थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस रिकॉर्ड की जानकारी देते हुए बताया कि भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में कुल 12 लाख 50 हजार 307 लोगों ने स्टेडियम में जाकर मैच देखा, जो अब तक सबसे अधिक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2015 में 10 लाख 16 हजार 420 लोगों ने स्टेडियम में जाकर मैचों का लुत्फ़ उठाया था। हालांकि यह रिकॉर्ड अब पीछे छूट गया है और भारत में हुआ वर्ल्ड कप 2023 अब इस मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

आईसीसी ने यह भी बताया कि अहमदाबाद में जब दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ था, उसी मैच के दौरान टूर्नामेंट में 10 लाख दर्शकों का स्टेडियम आकर मैच देखने का आंकड़ा पार हो गया था। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में 90 हजार से भी ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे।

वहीं, इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया पिछले वर्ल्ड कप के आंकड़े देखें, तो 2019 वर्ल्ड कप में कुल 7 लाख 52 हजार दर्शकों ने स्टेडियम जाकर मैच देखा था। ऐसे में पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार यह संख्या काफी अधिक है। इससे पता चलता है कि भारतीय फैंस क्रिकेट मैच को लेकर कितने उत्साहित रहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now