भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रद्द हुए दूसरे टी20 मैच पर चर्चा करेगी आईसीसी

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ और फ्लोरिडा का दौरा किया है। वेस्टइंडीज़ में भारत ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेली। पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल की। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जो 27 और 28 अगस्त को हुई। टी20 सीरीज का दोनों मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया जहां पहले मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों एक रन की हार मिली और दूसरे मुकाबले में जीत की ओर बढ़ती भारतीय टीम को बारिश के कारण जीत नहीं मिल सकी और उन्हें सीरीज़ 1-0 से हारनी पड़ी। लेकिन दूसरे टी20 में बारिश की वजह से मैच रद्द करने पर अम्पायरों के फैसले से भारतीय कप्तान बेहद निराश नज़र आये। बारिश के बाद जब अम्पायर मैदान का मुआयना करने आये और कुछ देर बाद मैच को रद्द कर दिया तो धोनी इससे काफी निराश दिखे। अमपयरों ने खराब आउटफील्ड की वजह से मैच को रद्द कर दिया जबकि कप्तान धोनी का कहना था कि उन्होंने इससे भी बुरे हालात में क्रिकेट खेला है। धोनी के मुताबिक साल 2011 में इंग्लैंड के विरुद्ध पूरी सीरीज बारिश में खेली थी। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रद्द हुए दूसरे टी20 मैच पर आईसीसी ने चर्चा करने का मन बनाया है। अगले माह में होने वाले सालाना वर्कशॉप के दौरान आईसीसी इस परिस्थिति पर गौर करेगी। मीडिया से बात करते हुए आईसीसी के अधिकारी ने कहा “अगले महीने होने वाली सालाना वर्कशॉप के दौरान मैच अधिकारी कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उस चर्चा में एक चर्चा दुसरे टी20 की भी होगी”। बारिश की वजह से मैच तो रद्द हुआ पर टेक्निकल कारणों की वजह से हुई देरी भी इस मैच में निर्णय न निकलने का भी बड़ा कारण हो सकता है।