आयरलैंड टीम के खिलाड़ी नजर आये मजेदार अंदाज में, आईसीसी ने शेयर किया वीडियो 

आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में आयरलैंड के खिलाड़ी
आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में आयरलैंड के खिलाड़ी

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ियों को मजेदार अंदाज में देखा जा सकता है। इस वीडियो को आईसीसी (ICC) ने साझा किया है।

आईसीसी ने आयरलैंड टीम का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियों में टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले आयरलैंड के कुछ खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो फोटोशूट के पहले या फिर बाद का है। इसमें सभी खिलाड़ी पहले एक लाइन में खड़े हैं जिसके बाद वे एक एक करके आते हैं और हाथ हिलाते हुए 'हे' कहते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ कोलैब भी किया है।

आयरलैंड की टीम ने अब तक 6 बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। वर्ल्ड कप में आयरलैंड भले ही छोटी टीम मानी जाती है लेकिन कई बार उन्होंने बड़ी टीमों को आईसीसी टूर्नामेंट में हराकर हैरान कर दिया है। इस साल टीम को वर्ल्ड कप के पहले बड़ा झटका भी लगा है। आयरलैंड के प्रमुख गेंदबाजों में से एक क्रेग यंग चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। टीम ने उनकी जगह 31 साल के ग्राहम हूम को रिप्लेसमेंट के तौर पर रखा है।

बता दें, आयरलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में पहुंचने के लिए फर्स्ट राउंड में शानदार खेल दिखाना होगा। फर्स्ट राउंड में आयरलैंड ग्रुप बी में हैं। इस ग्रुप में उसके साथ जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड भी हैं। टीम 17 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फर्स्ट राउंड जीतकर सुपर 12 में पहुंचने की कोशिश करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम

एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उपकप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment