ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग: केएल राहुल बने टॉप भारतीय बल्लेबाज, रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा

आयरलैंड-भारत के बीच हुई दो मैचों की सीरीज, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एकमात्र टी20, इंग्लैंड-भारत के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज और ज़िम्बाब्वे में हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। भारत की तरफ से केएल राहुल अब टॉप बल्लेबाज हैं और 9 स्थान के फायदे से फ़िलहाल वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा भी 2 स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं, वहीं कप्तान विराट कोहली चार स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी और इसका उन्हें रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद फिंच टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 900 अंकों तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज भी बने, लेकिन अगले कुछ मैच बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण सीरीज के बाद उनके नाम 891 अंक हैं। त्रिकोणीय सीरीज से उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ और वो पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 की अगर बात की जाए तो आरोन फिंच के बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के फखर ज़मान हैं, जिन्हें टी20 त्रिकोणीय सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज बनने के कारण 44 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है। आरोन फिंच, फखर ज़मान और केएल राहुल के टॉप 3 में आने से बाबर आज़म चार स्थान के नुकसान से पांचवें, कॉलिन मुनरो दो स्थान के नुकसान से चौथे, ग्लेन मैक्सवेल तीन स्थान के नुकसान से छठे, एविन लेविस दो स्थान के नुकसान से सातवें, मार्टिन गप्टिल दो स्थान के नुकसान से आठवें, एलेक्स हेल्स दो स्थान के नुकसान से नौवें और डार्सी शॉर्ट 18 स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा टॉप 10 से बाहर हो गये हैं और आठ स्थान के नुकसान से फ़िलहाल 18वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद भी चार स्थान के नुकसान से अब 13वें स्थान पर हैं। केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारत की तरफ से टॉप 100 में शिखर धवन 23वें, सुरेश रैना 42वें, मनीष पांडे 43वें और महेंद्र सिंह धोनी 51वें स्थान पर हैं। एलेक्स हेल्स के बाद इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय 19 स्थान के फायदे से 15वें, जोस बटलर 9 स्थान के फायदे से 17वें, इयोन मॉर्गन चार स्थान के नुकसान से 20वें, जो रूट 21वें, डेविड मलान 33वें, जॉनी बैर्स्टो 79वें और जेम्स विन्स 85वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान और बाबर आज़म के बाद शोएब मलिक 28वें, सरफ़राज़ अहमद 36वें, अहमद शहज़ाद 49वें, हुसैन तलत 67वें और मोहम्मद हफीज 76वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट के बाद डेविड वॉर्नर 35वें और ट्रैविस हेड 65वें स्थान पर हैं। ज़िम्बाब्वे की तरफ से त्रिकोणीय सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सोलोमन मीरे को 202 स्थान का चौंकाने वाला फायदा हुआ है और अब वह 25वें स्थान पर हैं। मैल्कम वॉलर 30वें, एल्टन चिगुम्बुरा 56वें, चामू चिभाभा 73वें, पीटर मूर 95वें, तरिसाई मुसाकांडा 96वें और सिकंदर रज़ा 97वें स्थान पर हैं। टॉप 10 बल्लेबाज:

स्थान नाम देश रेटिंग
1 आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 891
2 फखर ज़मान पाकिस्तान 842
3 केएल राहुल भारत 812
4 कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 801
5 बाबर आज़म पाकिस्तान 765
6 ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया 761
7 एविन लेविस वेस्टइंडीज 753
8 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड 747
9 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 710
10 डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया 690
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now